WWE: WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है और यहां ढेरों सुपरस्टार्स काम करते हैं। WWE में रहते हुए सुपरस्टार्स अपने अलग गिमिक में दिखाई देते हैं। हर एक सुपरस्टार का एक कैरेक्टर रहता है और वो उसे परफॉर्म करते हैं। इसी वजह से ज्यादातर रेसलर्स अपने निजी जीवन की चर्चा टेलीविजन पर नहीं करते हैं। कई सुपरस्टार्स अपनी पत्नियों के साथ टेलीविजन पर नज़र भी आ चुके हैं।कई WWE सुपरस्टार्स ने सिर्फ एक ही शादी की है, वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज रेसलर्स हैं जो 3 या उससे ज्यादा शादियां कर चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने तीन या उससे ज्यादा शादियां की हैं और 2 जिनकी सिर्फ एक शादी की हुई है।2- WWE दिग्गज जिसने तीन या उससे ज्यादा शादियां की हैं: रिक फ्लेयरtheScore@theScoreRic Flair marries longtime fiancee Wendy Barlow. thesco.re/2CRljAy6:46 AM · Sep 13, 201817422Ric Flair marries longtime fiancee Wendy Barlow. 💍 thesco.re/2CRljAy https://t.co/a2Oc7o6F1Nरिक फ्लेयर (Ric Flair) को रेसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। उन्होंने WWE में रहते हुए बड़ा नाम कमाया है। फ्लेयर ने कई सारी शादियां की हैं। उनकी अब तक 5 शादियां हो चुकी हैं। उन्होंने 1971 में लेस्ली गुडमैन (Leslie Goodman) से शादी की थी लेकिन 1983 में वो अलग हो गए।1983 में ही फ्लेयर ने एलिजाबेथ हारेल (Elizabeth Harrell) से शादी की और 23 सालों तक साथ रहने के बाद 2006 में उनका डिवोर्स हो गया। 2006 में ही फ्लेयर ने तीसरी शादी की और इस बार उनकी शादी टिफनी वैनडीमार्क (Tiffany VanDemark) से हुई थी लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं चल पाया।दोनों का 2009 में डिवोर्स हो गया। WWE दिग्गज ने इसी साल जैकलीन बीम्स (Jacqueline Beems) से शादी की और वो कुछ सालों तक साथ रहे और फिर 2014 में उनका तलाक हो गया। फ्लेयर की आखिरी शादी 2018 में वेंडी बार्लो (Wendy Barlow) से हुई और अभी वो साथ हैं। फ्लेयर ने अपने नाम एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया हुआ है और काफी कम लोगों को उनकी शादियों के बारे में पूरी तरह जानकारी होगी। रिक अभी AEW का हिस्सा बने हुए हैं।