Crown Jewel 2022: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel( 2022 इवेंट के लिए फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। हर साल सऊदी अरब में इवेंट देखने को मिलता है और पिछले कुछ शोज़ धमाकेदार रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह शो भी काफी ज्यादा रोचक और बढ़िया साबित होगा। कुछ ऐसे मैच हैं जो WWE ने इस इवेंट में बुक करके अच्छा निर्णय लिया लेकिन कई मैच शो के लिए तय नहीं किए जाने चाहिए थे। इसलिए इस आर्टिकल में 2 मैचों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Crown Jewel में बुक करके WWE ने सही किया और 2 मुकाबले जिन्हें बुक नहीं किया जाना चाहिए था। 2- Crown Jewel में मैच नहीं होना चाहिए: OC vs जजमेंट डे Amith Tellis IWF🇮🇳@AmithTellis44A very interesting Match to watch...The OC vs The judgement day..#WWERaw #wyatt6 #CrownJewel #IWF71A very interesting Match to watch...👀The OC vs The judgement day..#WWERaw #wyatt6 #CrownJewel #IWF https://t.co/UgkJGofOB2जजमेंट डे फैक्शन ने पिछले कुछ समय में लगातार प्रभावित किया है। इस फैक्शन ने एजे स्टाइल्स को निशाना बनाया था और इसी कारण दिग्गज अपने पुराने साथियों को लेकर आए थे। Crown Jewel के लिए WWE ने जजमेंट डे बनाम ओरिजिनल क्लब का टैग टीम मैच बुक कर दिया है। यह मैच उतना खास नहीं है और इसे किसी एपिसोड में बुक किया जा सकता था। अगर इस मैच में कुछ शर्तें या स्टीप्यूलेशन होती, तो शायद मैच में रुचि रहती। यह एक साधारण टैग टीम मैच की तरह नज़र आ रहा है। WWE इस मैच को किसी एपिसोड में कराकर एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर Crown Jewel के लिए बुक कर सकता था। यह चीज़ फैंस को ज्यादा पसंद आती। 2- मैच बुक करके अच्छा किया: ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोस WWE@WWE_Universe10Braun Strowman vs. Omos at #CrownJewel #SmackDownBraun Strowman vs. Omos at #CrownJewel ⁉️#SmackDown https://t.co/d3aWCXim35ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच Crown Jewel में मैच होने वाला है। इस मुकाबले के लिए फैंस बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स अपने जबरदस्त कद और खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ब्रॉन की वापसी के बाद से ओमोस के खिलाफ उनके मैच के कयास लगाए जा रहे थे। WWE ने फैंस को यह मैच बहुत जल्दी देकर खुश कर दिया है। अब देखना होगा कि दोनों सुपरस्टार्स किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। पहली बार ब्रॉन को कोई ऐसा विरोधी मिला है, तो उनकी सही मायने में बुरी हालत कर सकता है और उनसे कद में भी बहुत बड़ा है। इस मैच में विजेता को चुनना बहुत मुश्किल है। 1- मैच नहीं होना चाहिए: ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस ShowStoppaTV@showstoppatvDrew McIntyre vs Karrion Kross is a match that's gotta happen!193Drew McIntyre vs Karrion Kross is a match that's gotta happen! https://t.co/1Gv9qz7xsDड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच कुछ महीनों से दुश्मनी चल रही है और Extreme Rules के साथ WWE के पास इस स्टोरीलाइन को खत्म करने का अच्छा विकल्प था। हालांकि, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया और दोनों की दुश्मनी जारी रही। कैरियन और ड्रू का आखिरी मैच निराशाजनक रहा था और यह फैंस की उम्मीदों के अनुसार नहीं था। इसी कारण फैंस स्टोरीलाइन को खत्म होते हुए देखना चाहते थे। WWE का इन दोनों के बीच एक बार फिर से मैच बुक करना बहुत ही ज्यादा निराशाजनक चीज़ है। यह मैच इवेंट में नहीं होना चाहिए। 1- मैच बुक करके अच्छा किया: ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच साल 2022 की शुरुआत में दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों ही सुपरस्टार्स ने उस स्टोरीलाइन द्वारा प्रभावित किया था। हालांकि, उनकी दुश्मनी का सही तरह से अंत देखने को नहीं मिला था। इसी कारण से फैंस के बार फिर द बीस्ट और ऑल माइटी को आमने-सामने देखने के लिए उत्साहित थे। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच फिर से मैच बनता था। इसी कारण जब ब्रॉक ने वापसी करके लैश्ले पर हमला किया, तो सभी फैंस बहुत ज्यादा खुश हो गए। उनके बीच यह मैच धमाकेदार रह सकता है और वो यहां से अपनी दुश्मनी को सही तरह से खत्म कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।