Stars Deserve To Main Event WrestleMania: WWE इस साल WrestleMania का आयोजन 19 और 20 अप्रैल (भारत में 20 और 21 अप्रैल) को कराने वाली है। देखा जाए तो रेसलमेनिया (WrestleMania) का मैच कार्ड काफी बड़ा होता है और अधिकतर रेसलर्स को अपने करियर के दौरान ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच लड़ने का मौका मिल ही जाता है। हालांकि, WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका चुनिंदा सुपरस्टार्स को ही दिया जाता है। मौजूदा समय में कई टैलेंटेड रेसलर्स हैं जो कि सबसे बड़े शो को मेन इवेंट करना डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 मेंस और 2 विमेंस WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WrestleMania मेन इवेंट करना डिजर्व करते हैं लेकिन शायद इस साल मौका ना मिले।2- WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को इस साल WrestleMania को मेन इवेंट करने का शायद मौका ना मिले View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन मौजूदा समय में WWE विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। टिफनी को WrestleMania 41 में Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो स्ट्रैटन का कैरेक्टर शानदार हैं और वो बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि वो WrestleMania को मेन इवेंट करना डिजर्व करती हैं। हालांकि, फैंस टिफनी स्ट्रैटन के शार्लेट के खिलाफ मैच को लेकर उतने उत्साहित नहीं लग रहे हैं इसलिए WWE टिफनी को इस साल WrestleMania के मेन इवेंट में शामिल करने का जोखिम शायद ही उठाएगी।2- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का WrestleMania 41 के मेन इवेंट में मैच शायद ही हो पाएगा View this post on Instagram Instagram Postवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WrestleMania 41 में जे उसो के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर लगानी है। मेन इवेंट जे ने 2025 Royal Rumble मैच जीतकर इस मुकाबले में जगह बनाई है। देखा जाए तो WWE में रिंग जनरल और जे के बीच पहले भी कई मैच देखने को मिल चुके हैं। यही कारण है कि गुंथर को इस साल WrestleMania के मेन इवेंट में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने का मौका शायद नहीं मिले। हालांकि, रिंग जनरल WWE के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं और उन्हें आने वाले सालों में WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका दिया जा सकता है।1- रिया रिप्ली को WWE WrestleMania 41 को मेन इवेंट करने का मौका शायद नहीं मिलेरिया रिप्ली एक तरह से मौजूदा समय में WWE विमेंस डिवीजन का चेहरा बना हुई हैं। रिया सबसे ताकतवर विमेंस रेसलर्स में से एक हैं और वो कई बार मेंस सुपरस्टार्स पर भी भारी पड़ती हुई दिखाई दे चुकी हैं। इन सब के बावजूद रिप्ली को अभी तक WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका नहीं दिया गया है। देखा जाए तो रिया रिप्ली Raw के आखिरी एपिसोड में इयो स्काई के हाथों अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल हार गई थीं। इस वजह से रिया के इस साल भी ग्रैंडेस्ट शो को मेन इवेंट करने की संभावना कम लग रही है और उनके इवेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ चुका है।1- ड्रू मैकइंटायर के इस साल WWE WrestleMania को मेन इवेंट करने के चांस काफी कम है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर हील बनने के बाद से ही लगातार बेहतरीन काम करते हुए आ रहे हैं। ड्रू उन टॉप सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो नियमित रूप से WWE में नज़र आकर शो का रोमांच बढ़ाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, फिर भी कंपनी के इस साल मैकइंटायर को लेकर खास WrestleMania प्लान नहीं है। इस वजह से मैकइंटायर का 2025 में ग्रैंडेस्ट शो को मेन इवेंट करना मुश्किल लग रहा है। बता दें, स्कॉटिश वॉरियर की मौजूदा समय में डेमियन प्रीस्ट के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है और WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की संभावना काफी ज्यादा है।