WWE के लिए साल 2021 अच्छा रहा है। अब WWE 2022 को भी खास बनाना चाहेगा और इसके लिए उन्हें अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) को WWE के सबसे बड़े और अहम इवेंट्स में से एक माना जा सकता है। इस इवेंट का सालों से आयोजन हो रहा है और हर फैन Royal Rumble पीपीवी का इंतजार करता है।इस इवेंट में दो Royal Rumble मैचों का आयोजन होता है। दरअसल, मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग मैचों का आयोजन होता है। 30 सुपरस्टार्स एक-एक करके एंट्री करते हैं और अंत तक टिके रहने वाले सुपरस्टार को जीत मिलती है। साथ ही विजेता को WrestleMania में अपनी पसंद के वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलता है। View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल WWE दिग्गज ऐज और बियांका ब्लेयर ने Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। इस साल भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस बड़े मैच में जीत दर्ज करने के दावेदार हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 मेंस सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Royal Rumble जीत सकते हैं और 2 विमेंस स्टार्स जो इस मैच में जीत दर्ज कर सकती हैं।2- विमेंस Royal Rumble मैच जीत सकती हैं: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन को इस समय WWE की ओर से अच्छा पुश मिल रहा है। वो Raw विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में नजर आ रही हैं और Day 1 पीपीवी में उनका बैकी लिंच के खिलाफ टाइटल मैच होगा। इस मैच में लिव मॉर्गन को हर कोई जीतते हुए देखना चाहता है। हालांकि, WWE उनके लिए बड़ा पल बचाकर रख सकता है।उनके पास अच्छा मोमेंटम है और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसी कारण WWE उन्हें विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक कर सकता है। वो Day 1 पीपीवी में हार सकती हैं और फिर Royal Rumble में जीत के साथ उनके मेन इवेंट पुश की शुरुआत देखने को मिल सकती हैं। इसके बाद WrestleMania में लिव और बैकी आमने-सामने आ सकती हैं।