WWE ‌Elimination Chamber 2022 काफी नजदीक आ चुका है। चूंकि, एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड को टेप किया जा चुका है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लू ब्रांड की तरफ से इस इवेंट का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है। देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) का मैच इस इवेंट में होने जा रहे सबसे बड़े मैचों में से एक है। View this post on Instagram Instagram Postयह पहला मौका है जब रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच मैच होने जा रहा है और उम्मीद है कि यह काफी बेहतरीन मैच साबित होगा। रिपोर्ट्स की माने तो गोल्डबर्ग के वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से यह उनका आखिरी WWE मैच होने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग को आखिरी मैच लड़ना चाहिए और 2 कारण क्यों आगे भी परफॉर्म करना जारी रखना चाहिए।1- Elimination Chamber 2022 के बाद भी परफॉर्म करना चाहिए: WWE को गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार्स की जरूरत है View this post on Instagram Instagram Postगोल्डबर्ग वर्तमान समय में WWE में मौजूद चुनिंदा पार्ट टाइम सुपरस्टार्स में से एक हैं। देखा जाए तो WWE पार्ट टाइम सुपरस्टार्स का इस्तेमाल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए करती है और गोल्डबर्ग अभी भी बड़ी संख्या में फैंस को आकर्षित कराने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि WWE बार-बार गोल्डबर्ग की वापसी कराती रहती है।यही नहीं, गोल्डबर्ग अभी भी काफी अच्छे शेप में हैं और उन्होंने Crown Jewel 2021 में अपने आखिरी मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।यही वजह है कि Elimination Chamber 2022 के बाद भी गोल्डबर्ग को WWE में खास मौकों पर परफॉर्म करना जारी रखना चाहिए। बता दें, गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ जीत का दावा किया है और यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग, रोमन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।