WWE Raw में इस हफ्ते Rk-Bro यानि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle) ने चैड गेबल (Chad Gable) & ओटिस (Otis) के खिलाफ मैच में Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच में Rk-Bro को अल्फा अकादमी टीम से काफी टक्कर मिली थी। यही नहीं, इस मैच के अंत में अल्फा अकादमी के ओटिस ने ऑर्टन को पावरस्लैम देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। View this post on Instagram Instagram Postइस जीत के साथ ही अल्फा अकादमी नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। वहीं, रैंडी ऑर्टन और रिडल के टाइटल हारने के साथ ही इन दोनों सुपरस्टार्स (Superstars) के अलग होने का खतरा बढ़ गया है। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स आने वाले समय में टाइटल वापस हासिल नहीं कर पाते हैं तो संभव है कि यह टीम टूट सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Raw में Rk-Bro का अलग होना सही रहेगा और 2 कारण क्यों यह गलत फैसला होगा।1- WWE Raw में Rk-Bro का अलग होना गलत फैसला होगा: रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को काफी नुकसान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल के टीम बनाने के बाद से ही इस ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को काफी फायदा हुआ है। देखा जाए तो रैंडी के टॉप स्टार होने की वजह से टैग टीम डिवीजन की ओर फैंस का ध्यान आकर्षित हुआ था। यही नहीं, ऑर्टन, रिडल के साथ टीम के रूप में कई बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।यह कहना गलत नहीं होगा कि Rk-Bro वर्तमान समय में Raw में मौजूद सबसे बड़ी टैग टीम है। यही कारण है कि अगर WWE में Rk-Bro की टीम टूटती है तो इससे रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को काफी नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कंपनी आने वाले समय में Rk-Bro को अलग करने का फैसला करती है या नहीं।