WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक धमाकेदार मैच का ऐलान हुआ। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम (SummerSlam) में मैच देखने को मिलेगा। Raw के एपिसोड में लैश्ले ने दिग्गज की चुनौती को स्वीकारा। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच अब आधिकारिक रूप से मैच तय हो गया है।Bobby Lashley vs Goldberg is official for summerslam...#wweraw pic.twitter.com/HbnBPsAuqH— Soᥲᥕᥲx✨ (@Soawax_) August 3, 2021कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चलता है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करने का निर्णय सही है। इसके अलावा कुछ चीज़ों से पता चलता है कि इस मैच को बुक नहीं करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच मैच बुक करना एक सही निर्णय है और 2 जिनकी वजह से यह मैच नहीं होना चाहिए।2- सही निर्णय है: WWE SummerSlam जैसे बड़े इवेंट के लिए यह मैच अच्छा विकल्प हैUnwavering. Think about your family before you step to me again. They’re the ones that’ll have to deal with what’s left of you. #WWERaw @WWE pic.twitter.com/qfDiNlJCi7— Bobby Lashley (@fightbobby) August 3, 2021SummerSlam को WWE के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े इवेंट्स में गिना जाता है। WWE इस साल WrestleMania में बड़े ड्रीम मैच बुक नहीं कर पाया था। दरअसल, फैंस उस समय साप्ताहिक शोज़ के दौरान दिखाई नहीं दे रहे थे और इस वजह से WWE ने गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स का इस्तेमाल करने का निर्णय नहीं लिया। कुछ हफ्तों पहले ही फैंस की वापसी हुई है। WWE इस वजह से SummerSlam को खास बनाना चाहता है।बीच में खबरें भी सामने आई थी कि WWE अपने इस इवेंट को WrestleMania की तरह फील देना चाहता है। साथ ही वो ढेरों फैंस को SummerSlam के लिए आकर्षित करना चाहते हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच भी इसी कारण मैच तय किया गया था। बॉबी लैश्ले के विरोधी के लिए भी WWE को किसी दिग्गज स्टार की जरूरत थी और इस वजह से गोल्डबर्ग का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प माना जाएगा। SummerSlam जैसे बड़े इवेंट के लिए गोल्डबर्ग न सिर्फ नए बल्कि पुराने प्रशंसकों को भी आकर्षित कर सकते हैं। गोल्डबर्ग की वजह से SummerSlam का महत्व बढ़ जाएगा।