Brock Lesnar & Omos: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। ओमोस (Omos) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मैच लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया है। किसी ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं की थी और अब अगले हफ्ते दोनों एक सैगमेंट में नज़र आएंगे।यह चीज़ लगभग तय लग रही है कि उनके बीच मैच होगा। कुछ कारणों से लगता है कि द बीस्ट को ओमोस के खिलाफ लड़ना चाहिए और कुछ कारणों से ऐसा भी महसूस होता है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच WrestleMania 39 में मैच होना चाहिए और 2 क्यों यह मैच नहीं होना चाहिए।2- WWE WrestleMania 39 में मैच होना चाहिए: Omos को Brock Lesnar जैसे दिग्गज के खिलाफ मैच मिल जाएगाArmando Alejandro Estrada@wrestlerushFile Brock Lesnar vs. Omos at WrestleMania as things I would have never expected. If WWE does go this route, how would you see this unfolding? 🧐File Brock Lesnar vs. Omos at WrestleMania as things I would have never expected. If WWE does go this route, how would you see this unfolding? 🧐 https://t.co/BjUtPtUdpHओमोस को WWE में उतनी अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही है। वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं और आखिर WWE ने उन्हें पुश देने का निर्णय लिया है। ओमोस ने WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी और उनका धमाकेदार इन-रिंग डेब्यू हुआ था।WrestleMania 38 में ओमोस ने बॉबी लैश्ले का सामना किया था। पिछले दो WrestleMania इवेंट्स में ओमोस अहम मैच का हिस्सा थे। ऐसे में ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज के खिलाफ उन्हें ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में बुक करना अच्छा फैसला रहेगा। ओमोस को इससे फायदा होगा और पिछले साल के मुकाबले लेवल अप भी हो जाएगा।2- मैच नहीं होना चाहिए: ब्रॉक लैसनर को पहले बॉबी लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन खत्म करनी चाहिएJust Alyx@JustAlyxCentralI had a feeling...Brock Lesnar got desperate and hits Bobby Lashley with a low blow, causing the DQ win.Bobby Lashley and Brock Lesnar have yet to have ONE clean match. We HAVE to run this back at Wrestlemania.Sorry Bray.#WWEChamber twitter.com/i/web/status/1…788I had a feeling...Brock Lesnar got desperate and hits Bobby Lashley with a low blow, causing the DQ win.Bobby Lashley and Brock Lesnar have yet to have ONE clean match. We HAVE to run this back at Wrestlemania.Sorry Bray.#WWEChamber twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/CEw2qpRG4kब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। लग रहा था कि Elimination Chamber 2023 में इसका अंत देखने को मिल जाएगा लेकिन ब्रॉक ने ऑल माइटी पर लो-ब्लो लगा दिया। इसी कारण मैच का अंत DQ द्वारा हुआ और द बीस्ट को हार मिली।ब्रॉक और बॉबी की दुश्मनी साफ तौर पर खत्म नहीं हुई है। ऐसे में WWE को पहले उसे खत्म करना चाहिए था। अचानक से ओमोस का ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करना अजीब था। इसी वजह से लगता है कि ब्रॉक और ओमोस के बीच अभी यह मैच देखने को नहीं मिलना चाहिए।1- मैच होना चाहिए: दो जायंट्स को आमने-सामने देखना खास होगाPWUnlimited@PWUnlimitedOmos has challenged Brock Lesnar to a match at #WrestleMania. What are your thoughts & do you think that match actually happens? #WWERaw218Omos has challenged Brock Lesnar to a match at #WrestleMania. What are your thoughts & do you think that match actually happens? #WWERaw https://t.co/AyVA76yuyjओमोस अपने जबरदस्त साइज और ताकतवर मूव्स का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सारे मौजूदा सुपरस्टार्स की हालत खराब की हुई है। ब्रॉक लैसनर के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। ब्रॉक किसी भी साइज के सुपरस्टार के खिलाफ दबदबा बना सकते हैं।उन्होंने कई सारे दिग्गजों के खिलाफ प्रभावित करते हुए उन्हें हराया है। ऐसे में दो जायंट्स को एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने देखना खास रहेगा। इस चीज़ के लिए WrestleMania 39 से अच्छा स्टेज नहीं हो सकता है। इसी वजह से लगता है कि उनके बीच यह मैच होना चाहिए।1- मैच नहीं होना चाहिए: सभी को नतीजा पता है, इसी कारण उतनी रुचि नहीं रहेगीDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoOmos just issued a challenge to Brock Lesnar for Wrestlemania "show up next week to accept the challenge in person," said MVP.UMMMMMMMMM WHAT. LOL #WWERAW53728Omos just issued a challenge to Brock Lesnar for Wrestlemania "show up next week to accept the challenge in person," said MVP.UMMMMMMMMM WHAT. LOL #WWERAW https://t.co/JnMvxidmlGओमोस को WWE में रहते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। ओमोस को उतनी सफलता नहीं मिली है और ऐसे में उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना जरूर अच्छी चीज़ रहेगी। हालांकि, इस मैच के नतीजे में फैंस को बिल्कुल रुचि नहीं होगी क्योंकि ब्रॉक जैसे दिग्गज को नए स्टार के खिलाफ हार मिलना मुश्किल है।अगर यह मैच ऑफिशियल होता है, तो सभी को पहले से नतीजा पता होगा। ऐसे में शायद यह मुकाबला देखने के लिए ज्यादा फैंस उत्साहित नहीं रहेंगे। इसी कारण लगता है कि अभी कुछ सालों तक ओमोस को बिल्ड किया जाना चाहिए और बाद में जब वो अपना कद बढ़ा लेंगे, तो फैंस उन्हें लैसनर के खिलाफ देखना पसंद करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।