Reasons Cody Rhodes Gunther Can Become Crown Champion: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) है। इस इवेंट में वर्ल्ड चैंपियंस के बीच Crown Jewel चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs गुंथर का Crown Jewel चैंपियनशिप मैच होना है। वहीं, लिव मॉर्गन और नाया जैक्स शो में विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए भिड़ने वाली हैं। कोडी ने इस हफ्ते Raw में रिंग जनरल को कंफ्रंट करते हुए मुकाबले के बिल्ड-अप की भी शुरूआत कर दी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स WWE में Crown Jewel चैंपियन बन सकते हैं और 2 क्यों गुंथर टाइटल जीत सकते हैं।2- गुंथर WWE Crown Jewel चैंपियन बन सकते हैं: रिंग जनरल ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर और कोडी रोड्स दोनों ही बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। हालांकि, रिंग जनरल WWE में अनडिस्प्यूटेड चैंपियन से ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। गुंथर के मैच लड़ने का भी तरीका अमेरिकन नाईटमेयर से ज्यादा खतरनाक है।यही कारण है कि इम्पीरियम लीडर Crown Jewel में होने वाले मैच में रोड्स पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद गुंथर, कोडी रोड्स को वापसी का बिना कोई मौके दिए हुए उन्हें हराने में कामयाब रह सकते हैं। इस स्थिति में रिंग जनरल उन्हें Royal Rumble 2023 में कोडी द्वारा एलिमिनेट किए जाने का भी बदला ले लेंगे।2- कोडी रोड्स WWE Crown Jewel चैंपियन बन सकते हैं: उन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय होने का फायदा हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि गुंथर WWE में कोडी रोड्स से ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार हैं। हालांकि, कोडी फैंस के बीच लोकप्रियता के मामले में रिंग जनरल से कही आगे हैं। देखा जाए तो ट्रिपल एच द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया Crown Jewel चैंपियनशिप अभी काफी नया है।अधिकतर फैंस इस टाइटल को लेकर उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। उनका मानना है कि इस टाइटल को लाने का कोई मतलब नहीं बनता था। यही कारण है कि कंपनी इस टाइटल को लाइमलाइट में लाने के लिए Crown Jewel में इसे कोडी रोड्स को सौंपने का फैसला कर सकती है।1- गुंथर WWE Crown Jewel चैंपियन बन सकते हैं: मुकाबले में ब्लडलाइन के दखल का खतरा है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स और रोमन रेंस ने Bad Blood में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया था। देखा जाए तो कोडी के कट्टर दुश्मन द रॉक की WWE में वापसी हो चुकी है। यही कारण है कि रोड्स की SmackDown में ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी रह सकती है।अगर ऐसा है तो ब्लडलाइन Crown Jewel 2024 में होने वाले Crown Jewel चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं। इस स्थिति में कोडी रोड्स के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी। वहीं, गुंथर बाहरी दखल का फायदा उठाकर आसान जीत दर्ज कर सकते हैं।1- कोडी रोड्स Crown Jewel चैंपियन बन सकते हैं: WWE रॉक के खिलाफ मैच से पहले उन्हें शायद ही कमजोर दिखाना चाहेगी View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने Bad Blood के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी। ऐसा लग रहा है कि वो कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहते हैं। अफवाहें हैं कि कंपनी इस मुकाबले को अगले साल WrestleMania 41 में कराना चाहती है। याद दिला दें, कोडी इस साल कई मौकों पर पिन हो चुके हैं।अगर रोड्स Crown Jewel में गुंथर से भी हार जाते हैं तो इससे वो काफी कमजोर लगेगे। इस चीज़ का उनके फाइनल बॉस के खिलाफ होने वाले फिउड पर काफी असर पड़ सकता है। यही कारण है कि कंपनी कोडी रोड्स को गुंथर के खिलाफ जीत के लिए बुक करके Crown Jewel चैंपियन बना सकती है।