WWE Raw के एपिसोड में ऐज (Edge) की वापसी देखने को मिली। उन्होंने आकर प्रोमो कट किया और रेसलमेनिया (WrestleMania) में मैच टीज़ किया। ऐज ने पहले प्रोमो कट करते हुए WrestleMania में अपने सफर के बारे में बात की। उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें WrestleMania की जरूरत है और WrestleMania को उनकी जरूरत है। इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया कि बड़े इवेंट में किसी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ेंगे।ऐज अपने सैगमेंट में दो बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच टीज़ कर चुके हैं। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए 'फिनॉमिनल' शब्द का उपयोग किया और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए। इसके अलावा उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के थीम सॉन्ग में इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों का उपयोग प्रोमो के दौरान किया। उन्होंने दोनों ही सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने इस प्रोमो में मैच टीज़ किया है।WWE@WWEON THIS DAY@EdgeRatedR#WWERaw9:00 AM · Feb 22, 20221982338ON THIS DAY@EdgeRatedR#WWERaw https://t.co/MafR19S9JCकुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि ऐज को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि कोडी रोड्स के खिलाफ उनका मुकाबला होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ऐज को WrestleMania 38 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए और 2 क्यों वो कोडी रोड्स का सामना कर सकते हैं।4- WrestleMania 38 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच होना चाहिए: आते ही उन्हें बड़ा मौका मिलेगाJoey Karni- The Angle Podcast@theangleradioImagine Cody Rhodes vs. Edge at #WrestleMania #WWERAW twitter.com/wwe/status/149…WWE@WWEThere's no smoke or mirrors about it ... @EdgeRatedR is ready to make more #WrestleMania magic this year!#WWERaw9:22 AM · Feb 22, 202282There's no smoke or mirrors about it ... @EdgeRatedR is ready to make more #WrestleMania magic this year!#WWERaw https://t.co/q7DlF9OCPcImagine Cody Rhodes vs. Edge at #WrestleMania #WWERAW twitter.com/wwe/status/149…कोडी रोड्स पहले एक मिड-कार्ड सुपरस्टार थे। वो काफी समय तक कंपनी का हिस्सा थे लेकिन मेन इवेंट स्टार नहीं बन पाए। WWE से जाने के बाद उन्होंने सुधार किए और वो AEW और अन्य प्रमोशन्स के टॉप स्टार बने। उन्होंने इस किरदार में सफलता हासिल की। अब उनका कद बढ़ गया है और वो WWE में आने के बाद मेन इवेंट स्टार के तौर पर नजर आएंगे।अगर वापसी के बाद ही उन्हें बड़ा पुश मिलेगा तो फैंस उनके लिए ज्यादा उत्साहित होंगे। इसी कारण उन्हें ऐज को चुनौती देनी चाहिए। ऐज कंपनी का सबसे अहम हिस्सा माने जाते हैं। कोडी को इस हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ मैच लड़ने से सही मायने में काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।