Reasons Roman Reigns Should Pinned And Not: WWE यूनिवर्स काफी समय से रोमन रेंस (Roman Reigns) को मैच लड़ते हुए देखना चाहती थी। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें, रोमन अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) में कोडी रोड्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करने वाले हैं। देखा जाए तो ब्लडलाइन इस मुकाबले में कोडी से ज्यादा रेंस को टारगेट कर सकती है। इस वजह से मैच में असली ट्राइबल चीफ के पिन होने का खतरा बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE Bad Blood में पिन होना चाहिए और 2 क्यों उन्हें पिन नहीं होना चाहिए।2- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को पिन नहीं होना चाहिए: उनके कैरेक्टर को तगड़ा नुकसान होगा View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे। इस इवेंट के बाद वो Bad Blood में अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं। रोचक यह चीज़ यह है कि रेंस इस मुकाबले में उनकी बादशाहत खत्म करने वाले सुपरस्टार के साथ मिलकर कम्पीट करने वाले हैं।अगर असली ट्राइबल इस मैच में पिन हो जाते हैं तो यह टीवी पर उनकी लगातार दूसरा हार होगी। देखा जाए तो इससे उनके कैरेक्टर को तगड़ा नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि इस मुकाबले में रोमन रेंस को पिन होने के लिए बुक करने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए।2- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को पिन होना चाहिए: ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में नया ट्विस्ट देने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और कोडी रोड्स की जोड़ी काफी ताकतवर नज़र आ रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में हुए ब्रॉल के दौरान ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी थी। इस वजह से कईयों को लगता है कि रोमन और कोडी Bad Blood में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराने में कामयाब रहेंगे।हालांकि, बेबीफेस स्टार्स की जीत से ब्लडलाइन की कहानी पर उतना फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बजाए अगर रोमन रेंस मैच में पिन हो जाते हैं तो इस वजह से ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में नया ट्विस्ट आएगा और रेंस हील फैक्शन को सबक सिखाने के लिए कोई नया प्लान बना सकते हैं। यही नहीं, हार की वजह से रोमन का कोडी रोड्स पर गुस्सा फूट पड़ सकता है।1- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को पिन नहीं होना चाहिए: असली ट्राइबल चीफ की हार फैंस को पसंद नहीं आएगी View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE में करीब 4 सालों तक हील के रूप में काम किया। इस दौरान रोमन को हील के रूप में किए गए काम के लिए फैंस से काफी वाह-वाही मिली थी। हालांकि, कई फैंस रेंस के वर्ल्ड टाइटल रन के लंबा खींचने से खुश नहीं थे और वो जल्द-से-जल्द उनकी बादशाहत खत्म होते हुए देखना चाहते थे।मौजूदा समय में WWE में चीज़ें बदल चुकी हैं। इस वक्त असली ट्राइबल चीफ फैंस के बीच बेबीफेस के रूप में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। इस वजह से दर्शक Bad Blood में रोमन रेंस को पिन होते हुए देखना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि कंपनी को रेंस को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बुक करना चाहिए।1- WWE Bad Blood में रोमन रेंस को पिन होना चाहिए: जेकब फाटू या सोलो सिकोआ को काफी फायदा हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ कुछ महीनों के अंतराल पर दो मौकों पर कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हार गए। वहीं, जेकब फाटू डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में किसी भी बड़े स्टार को पिन करने का मौका नहीं मिल पाया है।अगर जेकब Bad Blood में रोमन रेंस को पिन करते हैं तो यह उनके रेसलिंग करियर का सबसे यादगार पल बन जाएगा। यही नहीं, इस वजह से उनका कंपनी में कद काफी बढ़ जाएगा। वहीं, अगर सोलो टैग टीम मुकाबले में रोमन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हैं तो उन्हें अपना खोया हुआ मोमेंटम हासिल करने में मदद मिलेगी।