WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी धीरे-धीरे पास आता जा रहा है, जिसके कार्ड में अभी तक 4 मुकाबलों को शामिल किया गया है। इनमें मेंस और विमेंस 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैचों के अलावा Raw vs SmackDown विमेंस चैंपियंस और WWE vs यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की पुष्टि भी कर दी गई है।WWE चैंपियन vs यूनिवर्सल चैंपियन मैच में बिग ई और रोमन रेंस आमने-सामने होंगे। यह बात भी आपको चौंका सकती है कि रेंस और बिग ई के बीच आज तक कोई सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। रेंस अभी हील किरदार में हैं और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन हैं, दूसरी ओर बिग ई Raw के सबसे बड़े बेबीफेस बने हुए हैं।WWE India@WWEIndiaWith GIFs, show your excitement for #WWEChampion @WWEBigE vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns at #SurvivorSeries! @HeymanHustle 📺: Nov. 22, 6:30 AM (IST) on @SonySportsIndia & @SonyLIV.11:15 AM · Nov 11, 2021432With GIFs, show your excitement for #WWEChampion @WWEBigE vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns at #SurvivorSeries! @HeymanHustle 📺: Nov. 22, 6:30 AM (IST) on @SonySportsIndia & @SonyLIV. https://t.co/ygXn9IAegTदोनों की ये भिड़ंत उस दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगी कि Survivor Series में WWE की किस ब्रांड का पलड़ा भारी रहने वाला है। इसलिए आइए जानते हैं उन 2 कारणों के बारे में जिनसे Survivor Series में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए और 2 जिनसे बिग ई को जीतना चाहिए।WWE में विनिंग स्ट्रीक के समाप्त होने से रोमन रेंस को नुकसान होगा - रोमन रेंस की जीत होनी चाहिएRoman Reigns@WWERomanReigns424 days. #AcknowledgeMe11:33 AM · Oct 29, 2021378884403424 days. #AcknowledgeMe https://t.co/dnGlVnV7Zzरोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं। पहले बेबीफेस किरदार में थे, लेकिन अब हील किरदार में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने SummerSlam 2020 में वापसी से एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में मैच लड़ा था और तभी से उन्हें किसी मैच में हार नहीं मिली है।वहीं ये बात भी आपको चौंका सकती है कि सिंगल्स मैचों में उनकी विनिंग स्ट्रीक साल 2019 के दिसंबर महीने से चली आ रही है। इस दौरान वो डेनियल ब्रायन, ऐज और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज चैंपियन सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। अभी ट्राइबल चीफ का हील कैरेक्टर चरम पर है और इतना शानदार मोमेंटम होते हुए उन्हें हार के लिए बुक करने का फैसला ना केवल WWE बल्कि रेंस के लिए भी बहुत नुकसानदेह साबित हो सकता है।