Reasons Roman Reigns Taking Break Wrong And Not: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर ट्राइबल कॉम्बैट मैच लड़ने वाले हैं। बता दें, रोमन के ब्रेक पर रहते हुए यह मुकाबला बुक हुआ है। रेंस ने कुछ समय पहले वीडियो पैकेज के जरिए इस मैच को लेकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को धमकी दी थी। देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ Survivor Series के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस का WWE से ब्रेक लेना सही फैसला और 2 क्यों गलत फैसला है।2- रोमन रेंस का WWE से ब्रेक लेना सही फैसला है: उनके रहते नए ब्लडलाइन को हुए नुकसान की सही तरह भरपाई नहीं होती View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WWE में वापसी के बाद नए ब्लडलाइन का जीना मुश्किल कर दिया था। यही नहीं, रोमन के नेतृत्व में ही असली ब्लडलाइन ने Survivor Series में हुए मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ के ग्रुप को हराया था। इस करारी हार से नए ब्लडलाइन को काफी नुकसान हुआ था।WWE इस इवेंट के बाद से ही सोलो और उनके साथियों को खतरनाक दिखाने की कोशिश कर रही है। इस वजह से नए ब्लडलाइन को हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई हो चुकी है। हालांकि, अगर रोमन रेंस ब्रेक पर नहीं जाते तो वो हील ग्रुप के लिए मुश्किलें खड़ी करना जारी रखकर उन्हें कभी भी मोमेंटम हासिल नहीं करने देते।2- रोमन रेंस का WWE से ब्रेक लेना गलत फैसला है: उन्हें ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बिल्ड-अप के लिए टीवी पर मौजूद रहना चाहिए था View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस को Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच लड़ना है। यह कोई आम मुकाबला नहीं होने वाला है। बता दें, इस मैच में उला फाला डिफेंड की जाएगी और विजेता अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ बन जाएगा।यही कारण है कि रोमन रेंस का मैच बिल्ड करने की जगह टीवी से गायब रहना हैरान करता है। रोमन की अनुपस्थिति की वजह से बिल्ड-अप का सारा भार सोलो सिकोआ पर आ चुका है। अगर रेंस WWE टीवी पर मौजूद होते तो निश्चय ही बेहतर बिल्ड-अप देखने को मिलता।1- रोमन रेंस का WWE से ब्रेक लेना सही फैसला है: केविन ओवेंस-कोडी रोड्स की कहानी को इतना अटेंशन नहीं मिल पाता View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की तरह केविन ओवेंस और कोडी रोड्स भी SmackDown का हिस्सा हैं। केविन-कोडी के बीच काफी समय से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। हालांकि, रोमन के टीवी पर मौजूद रहने की स्थिति में इस फिउड को उतना अटेंशन नहीं मिल पाता।शायद यही कारण है कि रेंस का ब्रेक पर जाना सही फैसला है। असली ट्राइबल चीफ की अनुपस्थिति में कोडी रोड्स ने Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। वहीं, इस हफ्ते SmackDown में Royal Rumble 2025 के लिए केविन vs कोडी का लैडर मैच बुक कर दिया गया।1- रोमन रेंस का WWE से ब्रेक लेना गलत फैसला है: उनकी अनुपस्थिति में असली ब्लडलाइन कमजोर लगने लगी है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद असली ब्लडलाइन के दुश्मनों का काम आसान हो गया। मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन के अलावा ड्रू मैकइंटायर भी रोमन के ग्रुप को टारगेट कर रहे हैं। इन हील स्टार्स के हमले में असली ब्लडलाइन की कई बार हालत खराब होते हुए देखने को मिल चुकी है।इस वजह से असली ब्लडलाइन कमजोर लगने लगी है और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। अगर रोमन ब्रेक पर नहीं जाते तो शायद यह नौबत ही नहीं आती। अब देखना रोचक होगा कि रेंस वापसी के बाद किस तरह असली ब्लडलाइन को पटरी पर लेकर आते हैं।