WWE WrestleMania Backlash में कई सारे शानदार मैच देखने को मिलेंगे। इस इवेंट में एक धमाकेदार टैग टीम मैच भी होगा। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ (The Usos) का सामना ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और RK-Bro के खिलाफ एक टैग टीम मैच में देखने को मिलेगा। इन दोनों टीमों के बीच स्टोरीलाइन जबरदस्त रही है। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच में जुड़ने से यह मुकाबला ज्यादा बेहतर हो गया है। दोनों ही टीमों की इस मैच में जीत देखने को मिल सकती है। खैर, इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और द उसोज़ को जीत मिलनी चाहिए और 2 क्यों ड्रू मैकइंटायर, रिडल और रैंडी ऑर्टन की जीत होनी चाहिए। 2- रोमन रेंस और उसोज़ की जीत होनी चाहिए: यूनिफाइड चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस का पहला मैच है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा था और एक बड़ी जीत दर्ज की थी। इसी के साथ वो नए WWE चैंपियन बन गए थे और उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल के साथ इसे यूनिफाइड कर दिया था। इसके बाद से रोमन रेंस ने कोई भी मैच नहीं लड़ा है और वो सीधा बड़े इवेंट में नजर आएंगे। अगर चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में उनकी हार हो जाएगी तो यह एक निराशाजनक चीज़ रहेगी। इसी वजह से द उसोज़ और रोमन रेंस को इस 6 मैन टैग टीम मैच में जीत मिलनी चाहिए। WWE को यह निर्णय लेना चाहिए और यह सही मायने में काफी अच्छी चीज़ रहेगी। 2- ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro की जीत होनी चाहिए: फैंस को सरप्राइज देने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और द उसोज़ को हराना आसान चीज़ नहीं है और काफी ज्यादा चांस हैं कि इस मैच में उनकी ही जीत होगी। हालांकि, अगर इस मैच में किसी तरह से ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और रिडल की जीत हो जाती है तो यह बड़ी चीज़ होगी। यह सभी फैंस के लिए काफी बड़ा सरप्राइज रहेगा। कई लोगों का मानना है कि इवेंट जबरदस्त नहीं रहेगा क्योंकि सभी मुकाबलों के नतीजे पहले ही फैंस को पता हैं। इस मैच में रोमन और उसोज़ की जीत की उम्मीदें लगाई जा रही है और WWE फैंस को सरप्राइज दे सकता है। इसी वजह से ड्रू और Raw टैग टीम चैंपियंस को बड़ी जीत मिलनी चाहिए। 1- रोमन रेंस और उसोज़ की जीत होनी चाहिए: वर्ल्ड चैंपियन को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस अगर किसी सिंगल्स मैच में लड़ते तो शायद उतना फर्क नहीं पड़ता। वो एक बड़े इवेंट में टैग टीम मैच लड़ रहे हैं और उनके पास कंपनी के दोनों वर्ल्ड टाइटल्स हैं। अगर इसी वजह से उनकी हार होती है तो यह एक निराशाजनक चीज़ होगी। इससे बतौर चैंपियन उनका कद कम होगा।रोमन रेंस को एक 6 टैग टीम मैच में कमजोर दिखाया जाएगा तो इससे फैंस की रुचि उन्हें लेकर थोड़ी कम हो जाएगी। इसी वजह से उन्हें एक बड़ी जीत दर्ज करनी चाहिए। रोमन रेंस और द उसोज़ लंबे समय बाद मिलकर टैग टीम मैच लड़ रहे हैं और उनकी हार होना एक खराब चीज़ रहेगी। 1- ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro की जीत होनी चाहिए: ट्राइबल चीफ और स्कॉटिश सुपरस्टार के बीच टाइटल स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और द उसोज़ की अगर जीत होती है तो फिर शायद ही उनकी दुश्मनी आगे बढ़ेगी। ड्रू मैकइंटायर अगर हारी हुई टीम का हिस्सा रहेंगे तो उनके पास बाद में रोमन को टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए कोई पॉइंट नहीं रहेगा। इसी वजह से ड्रू और RK-Bro की जीत होनी चाहिए। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद मैकइंटायर सीधा रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। वो यहां बता सकते हैं कि वो टैग टीम मैच के साथ ही सिंगल्स मैच में भी रेंस को हराने का दम रखते हैं। दोनों की स्टोरीलाइन की शुरुआत ब्लडलाइन के हारने के साथ हो सकती है। SmackDown के अगले एपिसोड में ही ड्रू ट्राइबल चीफ को चैलेंज कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।