इस हफ्ते रॉ (Raw) में WWE सुपरस्टार्स इलायस (Elias) & जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) को एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। इस मैच के दौरान इलायस & जैक्सन ने टैग टीम के रूप में शानदार काम किया, हालांकि, मैच के दौरान जब जैक्सन ने इलायस को टैग देना चाहा तो इलायस ने उन्हें धोखा देते हुए टैग देने से इनकार कर दिया। इसके बाद स्टाइल्स सेे टैग लेकर ओमोस रिंग में आए और उन्होंने जैक्सन पर बुरी तरह हमला कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को जॉन सीना की वापसी के बाद बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.@IAmEliasWWE has just betrayed @JaxsonRykerWWE during this #WWERaw Tag Team Title Match! pic.twitter.com/pvhxwTgRqZ— WWE (@WWE) June 1, 2021अंत में, ओमोस से टैग लेकर स्टाइल्स ने जैक्सन को फिनॉमिनल फोरआर्म मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद इलायस ने साफ कर दिया कि जैक्सन अब उनके पार्टनर नहीं रहे और इन दोनों सुपरस्टार्स के अचानक अलग होने से फैंस को जरूर हैरानी हुई होगी। इस आर्टिकल में हम 2 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं क्यों इलायस और जैक्सन को अलग करना सही फैसला और 2 कारण क्यों गलत फैसला है।1- सही फैसला: WWE Raw में इलायस और जैक्सन राइकर एक-दूसरे से फ्यूड कर पाएंगेइलायस और जैक्सन राइकरWWE में जब भी कोई टैग टीम टूटती है तो अकसर टीम टूटने के बाद पूर्व टैग टीम पार्टनर्स के बीच फ्यूड शुरू हो जाता है। उदाहरण के लिए, कुछ समय पहले Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन की टीम टूट गई थी और वर्तमान समय में ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड मे हैं। ठीक इसी प्रकार, इलायस और जैक्सन भी Raw में एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड की शुरूआत कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब AEW ने लाइव टीवी पर WWE का मजाक उड़ायाइस फ्यूड के जरिए इन दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा हो सकता है और इस फ्यूड के दौरान जैक्सन को सिंगल्स स्टार के रूप में फैंस के बीच पहचान मिल सकती है। हालांकि, अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू होता है तो यह देखना रोचक होगा कि फैंस इस फ्यूड के दौरान किसे सपोर्ट करते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!