The Rock: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 रहने वाला है। इस इवेंट में काफी समय बाकी है लेकिन कंपनी ने अभी से हाइप बनाना शुरू कर दी है। मेंस और विमेंस Royal Rumble के लिए फैंस इस समय सबसे ज्यादा हाइप नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार द रॉक (The Rock) Royal Rumble मैच जीत सकते हैं। बताया जा रहा है कि रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 39 में उनका ड्रीम मैच हो सकता है। कई कारणों से लगता है कि द रॉक Royal Rumble जीत सकते हैं और कई चीज़ों को देखकर लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों द रॉक को Royal Rumble मैच जीतना चाहिए और 2 क्यों उनकी जीत नहीं होनी चाहिए। 2- द रॉक को जीतना चाहिए: वापसी हमेशा के लिए खास बन जाएगीWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaThe Rock to return & win the 2023 Royal Rumble?More: wrestlelamia.co.uk/the-rock-to-re…115376The Rock to return & win the 2023 Royal Rumble?More: wrestlelamia.co.uk/the-rock-to-re… https://t.co/vw0sty3CzQ द रॉक को फैंस काफी समय से वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। वो आखिरी बार SmackDown के FOX पर प्रीमियर के दौरान नज़र आए थे। साथ ही उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 32 में लड़ा था। इसी वजह से रॉक जब भी रिटर्न करेंगे, WWE उसे हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहेगा। मेंस Royal Rumble मैच इसके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। वो इस मैच में रिटर्न करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। साथ ही मैच में एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। इससे मेंस Royal Rumble मैच खुद काफी ज्यादा आइकॉनिक बन जाएगा और सभी फैंस इसे हमेशा के लिए याद रखेंगे। 2- द रॉक को नहीं जीतना चाहिए: दूसरे सुपरस्टार्स को मौका देना सही रहेगा.@Bub3m16WWE are discussing the possibility of having The Rock win the Royal Rumble 2023 match. (WON) Good idea or should Cody win it?77748WWE are discussing the possibility of having The Rock win the Royal Rumble 2023 match. (WON) Good idea or should Cody win it? https://t.co/ljmINiiIAIद रॉक एक पार्ट-टाइमर सुपरस्टार हैं और वो रोमन रेंस के खिलाफ अगर लड़ते हैं, तो यह उनका आखिरी मैच होगा। ऐसे में रॉक को मौका देने के बजाय किसी ऐसे सुपरस्टार को चांस देना बेहतर रहेगा, जो इस जीत का सही तरह से फायदा उठा पाए। Royal Rumble के कारण कई स्टार्स के करियर बने हैं। अगर किसी टैलेंटेड और डिजर्विंग सुपरस्टार को मौका मिलता है, तो वो इस मैच को जीतकर WWE में अपना बड़ा नाम बना सकता है। ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस समेत कई स्टार्स ने इस मैच को जीतकर अपने करियर को आगे बढ़ाया है। इसी वजह से द रॉक को Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए। 1- द रॉक को जीतना चाहिए: रोमन रेंस के खिलाफ मैच स्टेपअप करने में आसानी होगीB/R Wrestling@BRWrestlingWWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON135861493WWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON https://t.co/Fq4NeemKlDद रॉक अगर वापसी करते हैं, तो यह बात तय है कि वो रोमन रेंस के खिलाफ ही लड़ने वाले हैं। रोमन रेंस के पास इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। इसी वजह से अगर द रॉक वापसी करके मेंस Royal Rumble मैच को जीतने में सफल रहते हैं, तो उन्हें रोमन के खिलाफ मैच पाने में दिक्कत नहीं आएगी। वो सीधा ट्राइबल चीफ के दोनों टाइटल्स के लिए बड़े कंटेंडर बन जाएंगे। अगर रॉक वापसी करते हैं, तो वो पहले ही पार्ट-टाइमर के रूप में वापसी करेंगे और वो कम दिनों के लिए आएंगे। इसी वजह से Royal Rumble मैच जीतने से उन्हें स्टोरीलाइन बिल्ड करने में ज्यादा आसानी मिलेगी। 1- द रॉक को नहीं जीतना चाहिए: रोमन रेंस के खिलाफ बिना जीत के भी मैच हासिल कर सकते हैं WrestlePurists@WrestlePuristsThe idea of The Rock being at Royal Rumble & WrestleMania was talked about behind-the-scenesThe plans for the Mania main event need to be locked in by mid-JanOriginally the belief was that if his schedule allowed, Rock would do likely his last match at Mania vs Reigns- WON1710163The idea of The Rock being at Royal Rumble & WrestleMania was talked about behind-the-scenesThe plans for the Mania main event need to be locked in by mid-JanOriginally the belief was that if his schedule allowed, Rock would do likely his last match at Mania vs Reigns- WON https://t.co/yLTrxWuuBLरोमन रेंस और द रॉक दोनों ने ही कई बार इंटरव्यू में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही एक-दूसरे पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा दोनों समोअन परिवार से आते हैं। इस समय WWE में समोअन परिवार का दबदबा देखने को मिल रहा है। रोमन रेंस अपने परिवार के हेड के रूप में नज़र आ रहे हैं। द रॉक उनसे काफी सीनियर हैं। इसी वजह से वो आकर रोमन को अपनी गलतियां बता सकते हैं। साथ ही उनके खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। उन्हें Royal Rumble जीतने की जरूरत नहीं है। अगर वो आकर रोमन पर हमला करते हैं या प्रोमो द्वारा उन्हें कंफ्रंट करते हैं, तो ही उन्हें सीधा मैच मिल सकता है। इसी वजह से Royal Rumble का स्पॉट किसी और को देना सही रहेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।