Roman Reigns: WWE Elimination Chamber 2023 का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है, जिसके मैच कार्ड में कई दिलचस्प मुकाबलों को जगह दी गई है। इस इवेंट में ऐज (Edge), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे।इस बीच Roman Reigns vs सैमी ज़ेन मैच पर भी सबकी नज़रें टिकी होंगी, जिसमें ट्राइबल चीफ का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा होगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 कारणों के बारे में जिनसे Elimination Chamber में Roman Reigns की जीत होनी चाहिए और 2 जिनसे सैमी ज़ेन को जीत मिलनी चाहिए।#)इस ऐतिहासिक टाइटल रन को समाप्त करने के लिए WWE WrestleMania सबसे सही इवेंट - Roman Reigns की जीतgơɖƖყ⁷☝🏾@godIymodeOne of a kind talent. A true star, a true workhorse, a true Legend. There will never be "the next" Roman Reigns. #WrestleMania39 #EliminationChamber266One of a kind talent. A true star, a true workhorse, a true Legend. There will never be "the next" Roman Reigns. #WrestleMania39 #EliminationChamber https://t.co/WXPQrdEPNMWrestleMania साल में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स में एक है, जिसके इतिहास में कई आइकॉनिक मोमेंट्स को बुक किया जा चुका है। Roman Reigns, Payback 2020 से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और अब उनका टाइटल रन 900 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है।उनका चैंपियनशिप सफर आइकॉनिक रहा है और इसके समाप्त होने वाला मोमेंट भी जाहिर तौर पर आइकॉनिक होगा। WrestleMania इस तरह के यादगार मोमेंट को बुक करने के लिए सबसे आदर्श इवेंट नज़र आता है, इसलिए WWE को Elimination Chamber में ट्राइबल चीफ को जीत के लिए बुक कर उनके टाइटल रन को जारी रखना चाहिए।#)सैमी ज़ेन को जबरदस्त लय के कारण जीत मिलनी चाहिएAtlee Greene@AtleeGreeneThat was such a powerful image of everyone in the crowd throwing their one’s to the sky in support of Sami Zayn. #TribalCourt #WWERawThat was such a powerful image of everyone in the crowd throwing their one’s to the sky in support of Sami Zayn. #TribalCourt #WWERawइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सैमी ज़ेन मौजूदा रोस्टर के सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने पिछले एक साल में द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में साबित किया है कि वो क्यों WWE के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक हैं। इस समय सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन प्राप्त है।उनके हर एक सैगमेंट, मैच और प्रोमो में क्राउड उन्हें बहुत शानदार तरीके से चीयर कर रहा होता है। इस मौके का फायदा उठाकर WWE उन्हें आसानी से कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बना सकती है। वहीं एक महत्वपूर्ण पहलू ये भी है कि फैंस भी उन्हें चैंपियन बनते देखना चाहते हैं।#)1000 दिनों तक चैंपियन बनाए रखने के लिए रोमन रेंस की जीतiBeast@ibeastIess900 days as Universal Champion. It has been an honour, a blessing to be able to witness this greatness and masterpiece from the very beginning of this beautiful, cinematic reign. Thank you, Roman Reigns. THANK YOU.Here's to hitting 1000 days after Mania as Champ, my Chief. 1447149900 days as Universal Champion. It has been an honour, a blessing to be able to witness this greatness and masterpiece from the very beginning of this beautiful, cinematic reign. Thank you, Roman Reigns. THANK YOU.Here's to hitting 1000 days after Mania as Champ, my Chief. ☝️ https://t.co/pMAzwyakw8WWE में ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका एक ही वर्ल्ड टाइटल रन 1000 या उससे ज्यादा दिनों तक चला हो। एक समय पर ब्रूनो सम्मर्टिनो और हल्क होगन जैसे दिग्गजों ने ये उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन मॉडर्न एरा में Roman Reigns ऐसा करने के बहुत करीब आ गए हैं।उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 900 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। हालांकि उन्हें 1000 दिनों तक चैंपियन बने रहना है तो उनका WrestleMania 39 में भी जीतना जरूरी है, लेकिन उससे पहले उनके सामने Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन की चुनौती है। एक और ऐतिहासिक उपलब्धि रोमन के नाम करने के लिए WWE को उन्हें ज़ेन के खिलाफ जीत के लिए बुक करना चाहिए।#)सैमी ज़ेन की जीत से WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकेगाArmando Alejandro Estrada@wrestlerushHow would you feel if Roman Reigns does this to Cody Rhodes and Sami Zayn in a triple threat match at WrestleMania? 🧐2How would you feel if Roman Reigns does this to Cody Rhodes and Sami Zayn in a triple threat match at WrestleMania? 🧐 https://t.co/3G9Z4iQ5WdWWE WrestleMania 39 को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns vs सैमी ज़ेन मैच तय करेगा कि WrestleMania 39 में 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स किसे चैलेंज करेंगे।WrestleMania मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं, जिसमें कोडी और रोमन के अलावा सैमी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि किसी अन्य तरीके से भी सैमी को इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाए रखा जा सकता है, लेकिन वो चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं। इसलिए अगर उन्हें जीत मिली तो फैंस की उन्हें चैंपियन बनते देखने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी और WrestleMania 39 के मेन इवेंट को ट्रिपल थ्रेट का एंगल देकर अधिक दिलचस्प भी बनाया जा सकेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।