WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज रहने वाला है। इसके लिए WWE ने अभी से कई सारे मुकाबले तय कर दिए हैं। हर बार की तरह साल 2020 के सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में Raw vs SmackDown का मैच होगा। इसके चलते चैंपियंस vs चैंपियंस मैच की घोषणा देखने को मिल गयी हैं।इसके साथ ही हर साल मेंस ट्रेडिशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिलता है। दोनों ब्रांड की ओर से 5 सुपरस्टार्स मैच में हिस्सा लेते हैं। अंत तक बचने वाली टीम को जीत मिलती हैं। इस साल भी वो मैच देखने को मिलेगा। टीम Raw के सदस्यों के चुनाव के लिए Raw में मैच देखने को मिले थे।This @WWEBrayWyatt is the best thing I've made to date, on every level. We begin with a question: What is reality, and what is fiction?That's what we have to examine with Bray Wyatt: Is The Fiend some sort of magical projection, or is it just a dude wearing a mask? pic.twitter.com/BkkPjZdrz9— Rob Schamberger (@robschamberger) July 5, 2020ये भी पढ़ें:- WWE ने 150 किलो के फेमस सुपरस्टार को लेकर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए फैंस को किया हैरानएजे स्टाइल्स ने जैफ हार्डी को हराकर जगह बनाई। इसके साथ ही कीथ ली ने इलायस पर जीत दर्ज करने के साथ टीम में जगह बनाई। शेमस को रिडल पर जीत मिलने के बाद टीम में जगह मिली। अभी भी दो सुपरस्टार टीम Raw का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो टीम Raw का हिस्सा बन सकते हैं।5- WWE स्टार द फीन्डLET ME IN. @WWEBrayWyatt #BrayWyatt #TheFiend #Fireflyfunhouse #wwe #wrestlingart pic.twitter.com/D1yFYiuWoq— Nolanium (@Nolanium) October 21, 2020द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी शुरू हुई है लेकिन सर्वाइवर सीरीज में द वाईपर का सामना रोमन रेंस से होने वाला है। ऐसे में WWE अभी दोनों सुपरस्टार्स को दूर रखना चाहेगा और पीपीवी पर ध्यान देना चाहेगा।इसके चलते द फीन्ड सर्वाइवर सीरीज में टीम Raw का हिस्सा बन सकते हैं। इससे Raw की जीत के काफी ज्यादा चांस बढ़ जाएंगे। साथ ही वो पिछले कुछ समय से पीपीवी में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वो बड़े पीपीवी में अपना रिटर्न करते हुए नजर आएंगे। फैंस द फीन्ड को टैग टीम मैच में देखकर जरूर ही खुश होंगे। ये पहला मौका होता जब फीन्ड किसी टैग टीम मैच में काम करते।ये भी पढ़ें:- WWE से जुड़ी 4 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए