2 सुपरस्टार्स जिनका WWE Survivor Series WarGames 2024 में डेब्यू हो सकता है और 2 जो वापसी कर सकते हैं

WWE Survivor Series में कुछ वापसियों और डेब्यू से धमाल मचना तय है (Photos: WWE.com and Charlotte Flair X)
WWE Survivor Series में कुछ बड़ी चीजें हो सकती हैं (Photos: WWE.com and Charlotte Flair X)

Possible Returns & Debuts Survivor Series 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज वारगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) अब महज कुछ घंटे दूर है। इस इवेंट को कंपनी अपने बाकी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह ही यादगार बनाना चाहेगी। इसके लिए रिंग में एक्शन के साथ ही अगर किसी हैरान करने वाले रेसलर की एंट्री हो जाए या फिर कोई अनजाना नाम डेब्यू कर ले, तो उससे रोमांच बढ़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं उन दो सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी वापसी WWE Survivor Series WarGames 2024 में हो सकती है और दो जो डेब्यू कर सकते हैं।

Ad

#2 डेब्यू कर सकते हैं: लांस अनोआई WWE Survivor Series 2024 में चौंकाने वाला डेब्यू कर सकते हैं

Ad

लांस अनोआई को WWE परफॉर्मेंस सेंटर का हाल में रिक्रूट बताया गया था। यह बात ठीक है कि उनके पास WWE रिंग का कोई अनुभव नहीं है लेकिन इंडिपेंडेंट सर्किट में उनका अनुभव लाजवाब है। वह Major League Wrestling में मौजूदा ब्लडलाइन मेंबर जेकब फाटू के साथ टैग किया करते थे। ऐसे में उनको समय से पहले ही WWE बड़े मुकाबले और इवेंट का हिस्सा बनाकर सबको चौंका सकती है। यह बात ठीक है कि WarGames मैच में सबके पास बराबर नंबर के रेसलर्स हैं लेकिन एक डेब्यू से मैच का रोमांच बढ़ाया जा सकता है। वो दखल देकर किसी टीम को जीत दिला सकते हैं।

#2 वापसी कर सकते हैं: शार्लेट फ्लेयर WWE Survivor Series 2024 में वापसी कर सकती हैं

youtube-cover
Ad

शार्लेट फ्लेयर को 8 दिसंबर 2023 को हुए SmackDown में आखिरी बार WWE टीवी पर देखा गया था। वह यहां अपने ACL, MCL और मेनिस्कस को ओस्का के खिलाफ मैच में चोटिल कर बैठी थीं। उन्होंने हाल में इशारों से अपनी वापसी की अटकलों को बल दिया था। शार्लेट ने अपनी चोट से कुछ समय पहले बियांका ब्लेयर के साथ स्टोरी के संकेत दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने अब चोटिल चल रहीं जेड कार्गिल के साथ एक बैकस्टेज पल भी किया था, जब मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन सभी ब्रांड में जा रही थीं। यह हो सकता है कि उन्हें जेड पर हमले का जिम्मेदार बताया जाए, जिसके चलते कुछ धमाल स्टोरी देखने को मिले।

#1 डेब्यू कर सकते हैं: हिकुलियो आखिरकार WWE Survivor Series 2024 में डेब्यू कर सकते हैं

Ad

हिकुलियो ने कुछ समय पहले WWE के साथ साइन किया था। वह अब तक अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व New Japan Pro Wrestling स्टार के पास मौका है कि वह Survivor Series 2024 में होने वाले WarGames मैच के दौरान नजर आकर इसका मजा बढ़ा दें। वह चाहें तो रिंग के किनारे खड़े पॉल हेमन पर हमला कर सकते हैं या फिर कोई ऐसा काम कर सकते हैं, जिसके चलते मैच में सोलो सिकोआ की टीम का पलड़ा रोमन रेंस की टीम के खिलाफ भारी पड़ जाए। इससे एंटरटेनमेंट बढ़ जाएगा और सब जानना चाहेंगे कि हिकुलियो ने ऐसा क्यों किया है।

#1 वापसी कर सकते हैं: WWE दिग्गज द रॉक Survivor Series 2024 में आएंगे?

द रॉक को आखिरी बार WWE टीवी पर Bad Blood 2024 के अंतिम पलों में देखा गया था। वह हाल में ही अपनी फिल्म Moana के लाइव एक्शन रीमेक को पूरा कर चुके हैं और उन्होंने इससे जुड़ा हुआ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। द फाइनल बॉस, रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के WarGames मैच के दौरान नजर आकर यह बता सकते हैं कि वह किसके साथ हैं। इसके चलते 2025 में उनसे जुड़ी हुई स्टोरीलाइन साफ हो जाएगी और एंटरटेनमेंट को भी फायदा होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications