WWE: WWE Royal Rumble 2023 अब बीती बात हो चली है और अब रेसलमेनिया (WrestleMania 39) को आधार मानकर स्टोरीलाइंस को बिल्ड-किया जाएगा। मगर उससे पहले कंपनी एक और बड़े इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसका नाम एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) है।किसी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद कुछ स्टोरीलाइंस का अंत कर दिया जाता है और कुछ दुश्मनियों को जारी रखने का फैसला लिया जाता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 स्टोरीलाइंस के बारे में जो Royal Rumble 2023 के बाद जारी रहनी चाहिए और 2 जो खत्म हो जानी चाहिए।#)WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी Royal Rumble के बाद जारी रहनी चाहिएTannyWWE@tanny_wweBecky Lynch vs Bayley at WrestleMania #royalrumble242Becky Lynch vs Bayley at WrestleMania #royalrumble https://t.co/UoatLyNystबैकी लिंच ने कई महीनों का ब्रेक लेने के बाद नवंबर 2022 में WWE में वापसी की थी। उनकी दुश्मनी उससे पहले से ही द डैमेज कंट्रोल से चली आ रही है और अब वही दुश्मनी ज्यादा गहरी हो चुकी है। बेली और बैकी एक-दूसरे पर तंज़ कसने और फाइट करने के मौकों को बिल्कुल भी खाली नहीं जाने दे रही हैं।उनकी ये फ्यूड किसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से भी अधिक रोमांचक साबित हो रही है और काफी लोग मानते हैं कि इस दुश्मनी को WrestleMania तक जारी रहना चाहिए। इस स्टोरीलाइन को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं, वहीं 2023 विमेंस Royal Rumble मैच में बेली द्वारा बैकी का एलिमिनेट होना दर्शा रहा है कि फैंस की इच्छा अनुसार इस स्टोरीलाइन को अभी जारी रखा जा सकता है।#)बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी - खत्म हो जानी चाहिएConner Alexander🇨🇦@_ConnerPWMVP backing away and letting Bobby Lashley whoop Austin Theory’s ass after Theory called MVP Lashley’s “daddy” was great. #WWERaw 173MVP backing away and letting Bobby Lashley whoop Austin Theory’s ass after Theory called MVP Lashley’s “daddy” was great. 😂 #WWERaw https://t.co/zAKo8qyBNgबॉबी लैश्ले पिछले करीब एक साल से किसी ना किसी तरह WWE यूएस चैंपियनशिप से जुड़े रहे हैं। हालांकि इस दौरान वो चैंपियन भी बने, लेकिन उनके जैसे टॉप सुपरस्टार को इतने लंबे समय तक एक ही टाइटल का पीछा करते देखना सही नहीं है।इस समय उनकी दुश्मनी मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी से चल रही ही, लेकिन वो पहले ही कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि द ऑलमाइटी की ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी अभी भी जारी है, इसलिए बेहतर होगा कि लैसनर vs लैश्ले फ्यूड को दिलचस्प बनाने के लिए थ्योरी को उनसे दूर कर दिया जाए।#)रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन - जारी रहनी चाहिए#TeamJD@EKCone909Long Term BookingSami Zayn saves Kevin Owens & betrays Roman Reigns, Jey Uso walks out, Fuck You Roman chants, The Bloodline destroys Sami Zayn. This was the GREATEST WWE PPV ending ever. #RoyalRumble twitter.com/i/web/status/1…4829694Long Term Booking🔥Sami Zayn saves Kevin Owens & betrays Roman Reigns, Jey Uso walks out, Fuck You Roman chants, The Bloodline destroys Sami Zayn. This was the GREATEST WWE PPV ending ever. #RoyalRumble twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VlirKrusuvWWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मगर मैच के बाद उन्होंने द उसोज़ और सोलो सिकोआ के साथ मिलकर ओवेंस को पीट-पीटकर अधमरा किया। वहीं जब सैमी ज़ेन से द प्राइज़फाइटर पर अटैक करने के लिए कहा गया तो उन्होंने ओवेंस के बजाय ट्राइबल चीफ पर अटैक कर दिया।अब ज़ेन, द ब्लडलाइन से अलग हो चुके हैं और Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे बहुत जल्द ज़ेन और रोमन सिंगल्स मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। पूरा WWE यूनिवर्स इस मैच को देखने को बेताब है, इसलिए इस स्टोरीलाइन को जारी रखा जाना चाहिए।#)ऐज vs द जजमेंट डे - खत्म हो जानी चाहिएJay Carson@FreeWrestleMindAm I the only one tired of the whole Edge and Judgement Day rivalry I just feel it’s been dragged out too long at this point 🤷‍♂️ #WWERaw351Am I the only one tired of the whole Edge and Judgement Day rivalry I just feel it’s been dragged out too long at this point 🤷‍♂️ #WWERaw https://t.co/qAFGi6WMwJऐज ने 2022 में द जजमेंट डे नाम के फैक्शन की शुरुआत की, लेकिन आगे चलकर डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली और फिन बैलर ने मिलकर उन्हें इस ग्रुप से बाहर कर दिया था। हालांकि रेटेड-आर सुपरस्टार ने इस दौरान कुछ ही मैच लड़े हैं, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उनकी इस हील फैक्शन से लड़ाई खत्म नहीं हुई है।ऐज अभी तक डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को सिंगल्स मैचों में मात दे चुके हैं, लेकिन Extreme Rules 2022 में फिन बैलर ने उन्हें हराने में सफलता पाई थी। वो बैलर से उस हार का हिसाब बराबर जरूर करना चाहेंगे और ऐज ने Royal Rumble मैच में भी बैलर को एलिमिनेट करने में सफलता पाई थी। अगर WWE बैलर vs ऐज मैच पर विचार कर रही है तो इसे जल्द से जल्द बुक कर इस दुश्मनी को खत्म कर दिया जाना चाहिए क्योंकि लोगों के मन में इस स्टोरीलाइन के प्रति ऊब की भावना आने लगी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।