WWE के लिए 2021 काफी अच्छा रहा था। इस साल ढेरों बढ़िया इवेंट्स का आयोजन हुआ है। साथ ही कईे सुपरस्टार्स को शानदार तरीके से पुश मिल रहा है और इसी कारण उनके लिए 2021 काफी अच्छा रहा है। WWE Raw असल में कंपनी के सबसे अहम साप्ताहिक शोज़ में से एक है। सालों से Raw के एपिसोड्स का आयोजन हर हफ्ते देखने को मिल रहा है। 2021 में कई यादगार Raw के एपिसोड्स देखने को मिले हैं। हालांकि, कुछ शोज़ पूरी तरह निराशाजनक भी रहे हैं।WWE को Raw की व्यूअरशिप में लगातार नुकसान हुआ है लेकिन एपिसोड्स की क्वालिटी में सुधार हुआ है। WWE Draft के पहले Raw रोस्टर थोड़ा कमजोर नजर आता था लेकिन अब रेड ब्रांड में कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं। WWE अक्सर चैंपियनशिप मैचों का आयोजन बड़े इवेंट्स में करता है। मिड-कार्ड और टैग टीम टाइटल्स के मैच एपिसोड्स में देखने को मिल जाते हैं लेकिन वर्ल्ड टाइटल मैच ज्यादातर इवेंट्स में ही होते हैं। View this post on Instagram Instagram Post2021 में कुछ ऐसे मौके आए हैं जब टाइटल मैचों का आयोजन Raw के एपिसोड्स में भी देखने को मिला। इस दौरान कई सारे सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका मिला वहीं कुछ रेसलर्स रेड ब्रांड के एपिसोड्स में टाइटल्स पर कब्जा नहीं कर पाए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो इस साल Raw में चैंपियन बने और 2 जो चैंपियन नहीं बन पाए।2- WWE Raw में चैंपियन नहीं पाए: ऑस्टिन थ्योरी View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी को इस समय WWE काफी बढ़िया तरह से पुश दे रहा है। Draft के बाद से वो Raw का अहम हिस्सा बने हुए हैं। दरअसल, थ्योरी ने Survivor Series में मिस्टर मैकमैहन को गिफ्ट में मिला एग चोरी कर लिया था। इसके बाद Raw के एपिसोड में उन्हें अंडा वापस देने पर WWE टाइटल मैच मिला था।उन्होंने Raw में बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा। मैच में उन्होंने चैंपियन को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में थ्योरी मैच जीत नहीं पाए। बिग ई ने अपना फिनिशर बिग एंडिंग लगाकर ऑस्टिन थ्योरी को धराशाई किया और पिन करते हुए टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।