2 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप रहे

WWE
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस ने हासिल की बड़ी जीत (Photo: WWE.com)

Superstars Impressed And Flopped Raw Netflix: WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड धमाकेदार हुआ। द रॉक (The Rock) और जॉन सीना ने शानदार वापसी की। इसके अलावा चार बड़े मुकाबले देखने को मिले। रोमन रेंस ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ को हराया। वहीं रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। शो में कुछ स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी की वाहवाही लूटी। हालांकि, कुछ के एक्शन ने निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे दो स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Raw Netflix डेब्यू शो में प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप रहे।

Ad

#1 WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस ने प्रभावित किया

Ad

रोमन रेंस ने 9 महीने बाद WWE रिंग में सिंगल्स मैच लड़ा। उनके लिए ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतना जरूरी था। अगर वो हार जाते तो फिर ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला हाथ से चली जाती। रेंस ने मुकाबले में जीत के लिए अपने अनुभव के साथ-साथ सारे दाव पेंच लगाए। मुकाबले में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। फैंस ने भी उन्हें चीयर किया। अच्छी बात ये रही कि जिमी उसो, कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन ने उनकी मदद की।

#1 WWE Raw Netflix डेब्यू शो में सोलो सिकोआ फ्लॉप साबित हुए

Ad

ट्राइबल कॉम्बैट मैच से पहले सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस को हराने के खूब दावे किए थे लेकिन सभी फेल साबित हुए। उनके हाथ से ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला चली गई है। Survivor Series 2024 में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में भी उनकी टीम को हार सामना करना पड़ा था। रोमन के साथ मुकाबले में सिकोआ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। जेकब फाटू और टामा टोंगा के ऊपर ही ज्यादा निर्भर वो नज़र आए। कहीं ना कहीं इस हार से सिकोआ को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

#2 WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने प्रभावित किया

Ad

WWE Raw Netflix डेब्यू शो में लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की। पूरे मुकाबले में लिव के ऊपर रिप्ली हावी रहीं। मॉर्गन का साथ डॉमिनिक मिस्टीरियो और राकेल रॉड्रिगेज़ ने भी दिया। इसके बावजूद वो अपना टाइटल रिटेन करने में सक्षम नहीं रहीं। एक तरह से कहा जाए तो मुकाबले में मॉर्गन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। फैंस को उनसे बेहतर एक्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

#2 WWE Raw Netflix डेब्यू शो में ड्रू मैकइंटायर फ्लॉप साबित हुए

ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला जे उसो के साथ हुआ था। मुकाबले में दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया। सभी उम्मीद कर रहे थे कि मैकइंटायर जीत हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जे ने ड्रू से बेहतर प्रदर्शन मुकाबले में किया। ड्रू को रोलअप के जरिए हार का सामना करना पड़ा। शायद इसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। मैकइंटायर बड़े शो में अपना जलवा दिखाने में एकदम नाकाम रहे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications