2 सुपरस्टार्स जिनका WWE WrestleMania 41 में जीतना बढ़िया था, जबकि 2 जिनका जीतना अच्छा कदम नहीं था 

John Cena, Becky Lynch, Jacob Fatu, Jey Uso, WWE WrestleMania 41, WWE
जॉन सीना और बैकी लिंच टाइटल जीतने के बाद (Photos: WWE.com)

Stars WrestleMania Win Bad or Good: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) की नाईट 1 और 2 में काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। इस दौरान कई रेसलर्स ने नॉन-टाइटल मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि कई अन्य पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रहे। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनका जीतना एक सही कदम नहीं था। इस आर्टिकल में हम आपको उन दो स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका WWE WrestleMania 41 में जीतना बढ़िया था, जबकि 2 जिनका जीतना अच्छा कदम नहीं था।

Ad

#2 बुरा था- बैकी लिंच का WWE WrestleMania 41 में वापस आकर विमेंस टैग टीम चैंपियन बनना बुरा था

Ad

बैकी लिंच ने बेली के चोटिल और WrestleMania 41 से बाहर होने के कारण साल के सबसे बड़े शो की नाईट 2 में वापसी की थी। वह लायरा वैल्केरिया की टैग टीम पार्टनर बनकर आईं और उन्होंने आते ही लिव मॉर्गन तथा राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। अब 27 मई 2024 को हुए Raw एपिसोड में लिव से ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहने के बाद बैकी का वापस आना और टाइटल जीतना सही नहीं है क्योंकि इससे पूर्व चैंपियंस की मेहनत पर बुरा असर पड़ता है।

#2 अच्छा था- WWE WrestleMania 41 में जेकब फाटू का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनना अच्छा कदम था

Ad

जेकब फाटू ने 21 जून 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में WWE डेब्यू किया था। वह तबसे ही धमाकेदार काम कर रहे हैं। उन्होंने WrestleMania 41 में एलए नाइट को हराकर उनसे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। यह जेकब के जबरदस्त काम को प्रोत्साहित करने का अच्छा तरीका है। जेकब के पास ताकत है और वह हमेशा ही अपने प्रदर्शन से एंटरटेन करते हैं। अब साल के सबसे बड़े शो में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनकर जेकब ना सिर्फ अपने अंदाज को बल्कि यूएस टाइटल को भी फायदा पहुंचाएंगे।

#1 बुरा था- जॉन सीना का WWE WrestleMania 41 में जीतना सही कदम नहीं था

Ad

WWE WrestleMania 41 इस बात के ईदगिर्द ही बुना गया था कि यह जॉन सीना का शोज ऑफ शोज में आखिरी प्रदर्शन होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि Money in the Bank 2024 में जॉन ने घोषणा कर दी थी कि वह 2025 में रिटायरमेंट ले लेंगे। जॉन को साल के सबसे बड़े शो की नाईट 2 के मेन इवेंट का हिस्सा बनाया गया था। वहां उन्होंने बेइमानी और ट्रैविस स्कॉट के चलते ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। यह एक गलत कदम था और कंपनी को इससे बचना चाहिए था।

#1 अच्छा था- WWE WrestleMania 41 में जे उसो का जीतना अच्छा कदम था

जे उसो के लिए WWE WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को हराना एक बढ़िया कदम था। जे ने जब इस साल Royal Rumble मैच जीता था तो फैंस को यह पसंद आया था। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्हें शोज ऑफ शोज में जे का जीतना उसी तरह से नापसंद आया था,जैसे उन्हें रंबल मैच में उसो की जीत सही नहीं लगी थी। अब देखना होगा कि जे अपने काम से किस प्रकार फैंस का मनोरंजन करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications