2 सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam 2024 में चीटिंग करके चैंपियन बने और 2 जिन्होंने बिना किसी मदद के चैंपियनशिप जीती

Ujjaval
WWE SummerSlam में कुछ नए चैंपियन मिले (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में कुछ नए चैंपियन मिले (Photo: WWE.com)

Superstars Who Won Championship By Cheating or Clean at SummerSlam: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) इवेंट कुछ सुपरस्टार्स के लिए हमेशा याद रहेगा। इस शो में चार नए चैंपियन देखने को मिले। इसी बीच कुछ स्टार्स ने क्लीन तरीके से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया।

Ad

इसी बीच कुछ रेसलर्स ने चैंपियनशिप जीतने के लिए चीटिंग करने का फैसला किया। इस आर्टिकल में हम 2 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो SummerSlam 2024 में चीटिंग से चैंपियन बने और 2 जिन्होंने बिना किसी मदद के टाइटल जीता।

2- बिना किसी मदद के चैंपियन बने: ब्रॉन ब्रेकर WWE SummerSlam 2024 में क्लीन जीत दर्ज करने में सफल हुए

Ad

ब्रॉन ब्रेकर ने Raw में आने के बाद से तबाही मचाई है। Money in the Bank 2024 में भले ही ब्रेकर को सैमी ज़ेन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हार मिली लेकिन उनका मोमेंटम खराब नहीं हुआ। पूर्व NXT सुपरस्टार ने सैमी के खिलाफ अपनी दुश्मनी जारी रखी और SummerSlam 2024 में फिर मैच लड़ा।

कई लोगों को लगा था कि पिछली हार के बाद शायद अब ब्रॉन ब्रेकर चीटिंग करते हुए नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं रहा। उन्होंने मैच में सैमी ज़ेन के खिलाफ डॉमिनेट किया और लगातार दो स्पीयर लगाते हुए पिन करके जीत दर्ज की और नए आईसी चैंपियन बन गए।

1- चीटिंग करके चैंपियन बने: नाया जैक्स ने WWE SummerSlam में टिफनी स्ट्रैटन की मदद ली

Ad

बेली की WWE विमेंस चैंपियनशिप SummerSlam 2024 में नाया जैक्स के खिलाफ दांव पर थी। मैच में नाया ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया लेकिन एक मौके पर बेली का पलड़ा भारी लगने लगा था। इसी बीच टिफनी स्ट्रैटन अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आईं। लगा कि वो इसे कैश-इन करके ट्रिपल थ्रेट बना देंगी लेकिन बेली ने उनपर हमला कर दिया।

नाया जैक्स ने इस दखल का फायदा उठाया और बेली की हालत खराब कर दी। उन्होंने बेली पर लगातार दो बार अनाइलेटर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ नाया नई WWE विमेंस चैंपियन बन गईं। जैक्स को अपनी दोस्त टिफनी की मदद का फायदा मिला और वो चीटिंग करके आखिर सालों बाद विमेंस चैंपियन बनने में सफल हुईं

1- बिना किसी मदद के चैंपियन बने: एलए नाइट WWE SummerSlam में आखिर चैंपियन बने

Ad

एलए नाइट मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित करते हुए नज़र आए। इसी वजह से फैंस उन्हें चैंपियनशिप होल्ड करते हुए देखना चाहते थे। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के असफल प्रयास के कुछ महीनों बाद उन्होंने यूएस चैंपियन लोगन पॉल को निशाना बनाया।

SummerSlam 2024 में आखिर लोगन पॉल और एलए नाइट का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मुकाबले में लोगन ने चीटिंग से जीत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन नाइट ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। उन्होंने क्लीन तरीके से पॉल को हराया और नए यूएस चैंपियन बन गए।

1- चीटिंग करके चैंपियन बने: गुंथर ने WWE SummerSlam में फिन बैलर के दखल का फायदा उठाया

Ad

गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों ही रेसलर्स ने फैंस को प्रभावित किया। एक समय आया, जब फिन बैलर रिंगसाइड पर आए। पहले लगा कि वो डेमियन की मदद करेंगे लेकिन ऐसा नहीं था। जब डेमियन ने रिंग के किनारे गुंथर पर साउथ ऑफ हैवन्स लगाकर पिन करने की कोशिश की, तो फिन बैलर ने रिंग जनरल का पैर रोप्स पर रख दिया।

यह देखकर डेमियन प्रीस्ट काफी गुस्से में आ गए और उनका ध्यान फिन पर गया। इतनी देर में गुंथर ने रिकवर किया और दखल का फायदा उठाकर डेमियन को सबमिशन में लॉक किया। डेमियन ने खुद को बचाया लेकिन गुंथर ने उन्हें पावरबॉम्ब देकर फिर से सबमिशन में फंसाया। इस बार डेमियन फेडआउट हो गए और गुंथर चीटिंग से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications