WWE अब साल 2021 के अंतिम सत्र में प्रवेश कर चुकी है और क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के सफल आयोजन के बाद सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसे WWE की दोनों टॉप ब्रांड्स के चैंपियंस के बीच मैच के आधार पर बिल्ड किया जाता है।इवेंट में 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच भी बड़े आकर्षण का केंद्र बनते आए हैं, जिनमें हर बार तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है। अंत में जिस भी ब्रांड के सुपरस्टार्स को ज्यादा मैचों में जीत मिलती है, उसे विजेता घोषित किया जाता है। इस समय रोमन रेंस, बिग ई, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर WWE में मौजूदा चैंपियंस हैं।उनके अलावा कई अन्य मौजूदा चैंपियंस भी दिलचस्प स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। मौजूदा स्टोरीलाइंस को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 2 ऐसी चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE में Survivor Series 2021 से पहले नहीं होनी चाहिए और 2 जो हो सकती हैं।WWE चैंपियन बिग ई की हार - नहीं होनी चाहिएWWE@WWE#WWEChampion @WWEBigE in the 🏠!#WWERaw5:33 AM · Oct 26, 20211014231#WWEChampion @WWEBigE in the 🏠!#WWERaw https://t.co/EmlzXWLivNRaw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, फिन बैलर और रे मिस्टीरियो के बीच WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच लड़ा गया, जिसमें जीत दर्ज कर रॉलिंस ने बिग ई के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल कर लिया है। हालांकि अभी उनके मैच की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन WWE यहां एक बड़ा टाइटल चेंज करवा सकती है।रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस, द शील्ड में एक-दूसरे के पार्टनर हुआ करते थे। अब संभव है कि बिग ई के खिलाफ रॉलिंस को चैंपियनशिप जीत के लिए बुक कर WWE, Survivor Series 2021 में रेंस और रॉलिंस को आमने-सामने ला सकती है। मगर कंपनी के अधिकारियों को यह भी सोचकर चलना चाहिए कि इससे बिग ई को कितना नुकसान होगा।Randomwrestlingmatches@Randomwrestlin6Big E vs Roman Reigns4:50 AM · Oct 23, 20213Big E vs Roman Reigns https://t.co/9WyndvfzbEबिग ई को चैंपियन बने अभी करीब डेढ़ महीना बीता है और WWE उन्हें Raw में वही दर्जा देना चाहती है, जो SmackDown में रोमन रेंस को हासिल है। उस दृष्टि से फैंस भी रेंस vs बिग ई मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं और पता करना चाहेंगे कि आखिर दोनों में से कौन बेहतर रेसलर है।