WWE में 2 बड़ी दोस्ती जिनके टूटने पर फैंस को दुख होगा और 2 जिनके टूटने पर खुशी होगी

WWE, Roman Reigns, Paul Heyman, Randy Orton, Cody Rhodes, Jacob Fatu, Solo Sikoa, Finn Balor,
भविष्य में कई बड़ी दोस्ती का अंत हो सकता है (Photo: WWE.com)

WWE Friendship End: WWE ने अस्तित्व में आने के बाद से कई बड़े सुपरस्टार्स को एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में पेश किया है। उदाहरण के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) एक-दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन बने हुए हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब रोमन और सैथ WWE में एक-दूसरे के भाई की तरह थे। मौजूदा समय में WWE में ऐसे दोस्तों की कई जोड़ियां मौजूद हैं और इनमें से कुछ के टूटने के भी संकेत दिए जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम WWE में 2 ऐसी बड़ी दोस्ती का जिक्र करने वाले हैं जिनके टूटने पर फैंस को दुख होगा और 2 जिनके टूटने पर खुशी होगी।

Ad

3- WWE में फिन बैलर-डॉमिनिक मिस्टीरियो की दोस्ती टूटने से फैंस को खुशी होगी

Ad

फिन बैलर-डॉमिनिक मिस्टीरियो पिछले कुछ सालों से जजमेंट डे का हिस्सा बने हुए हैं। फिन-डॉमिनिक ने दोस्तों के रूप में एक-दूसरे का काफी साथ दिया। हालांकि, मौजूदा समय में इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती में दरार आ चुकी है। अधिकतर फैंस यही चाहते हैं कि बैलर, मिस्टीरियो के साथ दोस्ती का अंत करते हुए अपने दम पर आगे बढ़ें। ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर भी जजमेंट डे में रहकर तंग आ चुके हैं इसलिए वो आने वाले समय में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ दोस्ती तोड़कर ग्रुप छोड़ते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

2- WWE में रैंडी ऑर्टन-कोडी रोड्स की दोस्ती टूटने से फैंस को को दुख होगा

Ad

रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में शामिल हैं। रैंडी-कोडी काफी अच्छे दोस्त भी हैं और ये दोनों कई मौकों पर साथ मिलकर अपने दुश्मनों से निपटते हुए दिखाई दे चुके हैं। बता दें, ऑर्टन-रोड्स के बीच SmackDown के आखिरी एपिसोड में सैगमेंट देखने को मिला था और इस दौरान वाइपर ने WrestleMania में अमेरिकन नाईटमेयर की जीत की संभावना जताई थी। भविष्य में ऐसी परिस्थिति आ सकती है जब कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन दोस्ती भूलकर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन सकते हैं। देखा जाए तो इन दो अच्छे दोस्तों का दुश्मन बनते हुए देखना फैंस के लिए इमोशनल पल होगा और इससे उन्हें काफी दुख होगा।

1- WWE में जेकब फाटू-सोलो सिकोआ की दोस्ती टूटने से फैंस को खुशी होगी

Ad

जेकब फाटू मौजूदा समय में सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा बने हुए हैं। जेकब-सोलो के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है और उन्हें ग्रुप में रहकर फायदे से ज्यादा नुकसान हो रहा है। देखा जाए तो फैंस सिकोआ को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, फाटू फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें क्राउड से बेहतरीन रिएक्शन मिलता है। यही कारण है कि अगर जेकब फाटू आने वाले समय में सोलो सिकोआ के साथ दोस्ती का अंत करते हुए नए ब्लडलाइन को छोड़ने का फैसला करते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

1- WWE में रोमन रेंस-पॉल हेमन की दोस्ती टूटने से फैंस को काफी दुख होगा

रोमन रेंस ने साल 2020 में पॉल हेमन के साथ आते हुए ब्लडलाइन फैक्शन तैयार किया था। इन सालों के दौरान रोमन की पॉल के साथ दोस्ती काफी गहरी हो चुकी है। फैंस को भी रेंस-हेमन की जोड़ी काफी पसंद आ रही है और वो इससे इमोशनली कनेक्ट हो चुके हैं। बता दें, सीएम पंक के कारण रोमन रेंस-पॉल हेमन की दोस्ती टूटने का खतरा बढ़ चुका है। अगर पॉल आने वाले समय में पंक के लिए रोमन को धोखा देते हैं तो इससे फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है और वो खुद को भावुक होने से शायद ही रोक पाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications