2 WWE दिग्गज जिन्हें Brock Lesnar ने SummerSlam में पीट-पीटकर 'अधमरा' किया हुआ है

WWE
WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के गुस्से का शिकार हुए यह दिग्गज (Photo: WWE.com)

WWE Superstars brutally beatdown by Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (ब्रॉक लैसनर) WWE के सबसे खतरनाक और मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर विश्वभर में काफी प्रसिद्ध हैं और इसी वजह से फैंस उन्हें रिंग में लड़ते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। WWE भी पूरी कोशिश करती है कि वो 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर का इस्तेमाल टॉप 4 Royal Rumble, WrestleMania, SummerSlam और Survivor Series जैसे प्रीमियम लाइव इवेंट में अच्छे से करें।

Ad

SummerSlam भी WWE के टॉप 4 इवेंट में से एक हैं और द बीस्ट को मिस्टर SummerSlam भी कहा जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि 2014 से 2019 तक हर साल Brock Lesnar मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। भले ही साल 2020 वो SummerSlam में नज़र नहीं आए, लेकिन साल 2021 में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। इस बीच 2022 में रोमन रेंस का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा था।

पिछले साल भी बीस्ट इस इवेंट का हिस्सा बने थे और उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से उन्हें दोबारा WWE में नहीं देखा गया है। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने 2014, 2016 और 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, तो 2015, 2018, 2019, 2022 और 2023 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।

SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने दो मैच ऐसे भी लड़े हैं, जब उनका दुश्मन उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया और लैसनर ने उन्हें पीट-पीटकर 'अधमरा' कर दिया था। आइए नज़र डालते हैं उन दो सुपरस्टार्स पर जिनकी हालत WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने खराब की:

#) ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन (WWE SummerSlam 2016)

youtube-cover
Ad

2016 SummerSlam के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ। ब्रॉक लैसनर ने पूरी तरह से मैच में अपना दबदबा बनाया और रैंडी ऑर्टन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मैच शुरू होते ही ब्रॉक लैसनर ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी और रैंडी ऑर्टन को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई।

इसके बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने रैंडी ऑर्टन को रिंग के बाहर ले जाकर अनाउंसर टेबल पर पटका। हालांकि इस बीच रैंडी ने वापसी करते हुए टेबल पर ही लैसनर को RKO दिया। रिंग के अंदर भी एक RKO दिया, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने किकआउट कर दिया। बीस्ट ने वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन को F5 दिया। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर हमला कर दिया और रैंडी के सिर से खून निकलने लगा। लैसनर ने टेक्निकल नॉकआउट के जरिए इस मैच को जीत लिया।

मैच जीतने के बाद बीस्ट ने वाइपर पर अटैक जारी रखा और रिंग में उन्हें 'अधमरी' हालत में छोड़ दिया। रेफरी को आकर उन्हें अलग करना पड़ा। किसी ने सोचा नहीं था कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैंडी ऑर्टन की ऐसी हालत हो जाएगी। शेन मैकमैहन ने रिंग में आकर बीस्ट को कंफ्रंट किया था, लेकिन Brock Lesnar ने उन्हें भी F5 देते हुए अपना खतरनाक रूप दिखाया।

#) ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना (WWE SummerSlam 2014)

youtube-cover
Ad

17 अगस्त 2014 को SummerSlam का आयोजन हुआ, जिसके मेन इवेंट में जॉन सीना और Brock Lesnar का मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मैच से पहले लगा रहा था कि सीना अपने दुश्मन लैसनर को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में जॉन सीना का जो हाल किया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Brock Lesnar ने जॉन सीना को 16 जर्मन सुपलेक्स और 2 F5 दिए, इसके बाद सीना को पिन करते हुए वो नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। इस मैच के बाद सभी हैरान थे और यह भी कहा गया कि सीना को इस तरह से डॉमिनेट आजतक उनके करियर में किसी ने भी किया है। जॉन सीना की उनकी शर्मनाक हार के बीच रिंग में लैसनर ने उन्हें 'अधमरा' कर दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications