Superstars Flopped And Impressed At SummerSlam: WWE ने हाल ही में SummerSlam 2024 का सफल आयोजन किया। इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में कुछ सुपरस्टार्स अपनी चैंपियनशिप गंवा बैठे। इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज कर दिया।कुछ रेसलर्स ने शानदार परफॉर्मेंस से SummerSlam को बेहतरीन बनाने में मदद की। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स की इस इवेंट में परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छी नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो SummerSlam 2024 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।1- WWE SummerSlam में फ्लॉप साबित हुए: सैमी ज़ेन मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाए View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने Money in the Bank 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर आईसी चैंपियनशिप रिटेन की थी। इन दोनों के बीच SummerSlam में आईसी चैंपियनशिप रीमैच देखने को मिला। उम्मीद थी कि सैमी इस बार भी ब्रॉन को कांटे की टक्कर देंगे।हालांकि, ज़ेन इस मुकाबले में पूर्व NXT चैंपियन को उतनी फाइट नहीं दे पाए। बता दें, ब्रेकर ने 6 मिनट से भी कम समय में पूर्व ब्लडलाइन मेंबर को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। अब यह देखना रोचक होगा कि सैमी ज़ेन का इस करारी हार के बाद अगला कदम क्या होने वाला है।1- WWE SummerSlam में प्रभावित किया: गुंथर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना किया। डेमियन ने इस मुकाबले में पूर्व आईसी चैंपियन को कड़ी टक्कर दी। रिंग जनरल ने भी मैच में प्रीस्ट का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।अंत में, गुंथर ने फिन बैलर द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर डेमियन प्रीस्ट को पावरबॉम्ब हिट करने के बाद उन्हें सबमिशन में जकड़कर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही इम्पीरियम लीडर ने अपने WWE करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है।2- WWE SummerSlam में फ्लॉप साबित हुए: सीएम पंक को अपनी गलती से मिली हार View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक को SummerSlam 2024 में आखिरकार ड्रू मैकइंटायर का सामना करने का मौका मिला। पंक के पास इस मुकाबले में ड्रू से अपना बदला लेने का शानदार मौका था। सीएम ने इस मैच में स्कॉटिश वॉरियर को काफी फाइट दी और वो उन्हें हराने के भी करीब आए।हालांकि, इसके बाद सीएम पंक ने रेफरी सैथ रॉलिंस के हाथ में मौजूद ब्रेसलेट पर फोकस कर लिया। पंक ने सैथ को GTS देकर उनसे ब्रेसलेट ले ली। यह चीज़ सीएम पर भारी पड़ गई और ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें लो ब्लो देने के बाद क्लेमोर किक हिट करते हुए मैच जीत लिया। देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड को मैच से ध्यान नहीं हटाना चाहिए था और उन्हें मुकाबले के बाद ब्रेसलेट हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए थी।2- WWE SummerSlam में प्रभावित किया: रोमन रेंस ने वापसी करते हुए बवाल मचाया View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam 2024 के मेन इवेंट में हुए सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स मैच में रोमन रेंस की वापसी की अफवाहें थीं। इस मुकाबले के दौरान ऐसा ही देखने को मिला। बता दें, रोमन वापसी के बाद सोलो पर अटैक करते हुए उनकी हार का कारण बनें।इस हार की वजह से सिकोआ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से चूक गए। देखा जाए तो रेंस ने वापसी के बाद ना केवल ट्राइबल चीफ से बदला ले लिया बल्कि SummerSlam का हिस्सा बनकर इस शो में चार चांद लगा दिए।