WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का समापन हो चुका है। इस इवेंट को लेकर काफी हाइप बिल्ड किया गया था लेकिन यह इवेंट उम्मीद के मुताबिक उतना खास नहीं था। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में हुए मेंस & विमेंस रंबल मैच में कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली थी। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ DQ के जरिए मिली हार की वजह से अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।वहीं, बॉबी लैश्ले, रोमन रेंस द्वारा दखल का फायदा उठाकर ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा पॉल हेमन ने इस मैच के दौरान लैसनर को धोखा दे दिया था। देखा जाए तो Royal Rumble इवेंट के दौरान कई सुपरस्टार्स से शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिली थी और कुछ सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी साधारण रही थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी Royal Rumble 2022 में परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी और 2 जिनके परफॉर्मेंस ने निराश किया।1- WWE Royal Rumble 2022 में कोफी किंग्सटन ने किया निराश View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन इस साल Royal Rumble मैच का हिस्सा थे। उम्मीद थी कि इस साल भी कोफी किंग्सटन रंबल मैच के दौरान कुछ हैरतअंगेज कारनामा करते हुए दिखाई देंगे। कोफी ने मैच के दौरान कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें इस चीज़ में सफलता नहीं मिल पाई थी। बता दें, कोफी किंग्सटन रिंग से बाहर फेंके जाने पर बैरीकेड पर छलांग लगा दी थी।BATMAN@BiggBossBatmanThe #RoyalRumble is so bad that even #KofiKingston botched his save! Lol WTH is this boring Rumble?? #WWE #WrestleMania10:15 AM · Jan 30, 2022146The #RoyalRumble is so bad that even #KofiKingston botched his save! Lol 😂WTH is this boring Rumble?? #WWE #WrestleManiaकोफी शायद बैरीकेड के जरिए खुद को एलिमिनेट होने से बचाना चाहते थे, हालांकि, ऐसा करते वक्त उनके दोनों पैर जमीन से टच हो गए थे और इसलिए उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था। बता दें, कोफी ने इस साल मेंस Royal Rumble मैच में 24वें नंबर पर एंट्री की थी लेकिन वो इस मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे और देखा जाए तो इस मैच के दौरान वो प्रभावित नहीं कर पाए थे।