WWE Elimination Chamber 2022 की तैयारियां इन दोनों बहुत जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए अभी तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। ये प्रीमियम लाइव इवेंट साल 2010 से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है, लेकिन एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच साल 2002 से ही लोगों के लिए बड़े मनोरंजन का स्रोत बने रहे हैं।Bobby Lashley@fightbobbyIn less than two weeks, the #AllMighty proves he’s the greatest @WWE Champion of his generation by defending the WWE Title in this stacked #EliminationChamber. Tonight, I’ll sit back and watch @SuperKingofBros & @WWERollins destroy each other on #WWERaw on @SYFY.1:09 AM · Feb 8, 20221502217In less than two weeks, the #AllMighty proves he’s the greatest @WWE Champion of his generation by defending the WWE Title in this stacked #EliminationChamber. Tonight, I’ll sit back and watch @SuperKingofBros & @WWERollins destroy each other on #WWERaw on @SYFY. https://t.co/0OoOG3LOz2Elimination Chamber 2022 में WWE चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम टाइटल्स और यूनिवर्सल टाइटल भी दांव पर लगा होगा। वहीं 6 विमेंस सुपरस्टार्स के बीच चैंबर के अंदर मैच लड़ा जाएगा, जिसकी विजेता को WrestleMania 38 में Raw विमेंस टाइटल शॉट मिलेगा।इसके अलावा नॉन-टाइटल मैचों में रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े स्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 2 सुपरस्टार्स पर जिन्हें Elimination Chamber 2022 में जीत मिलनी चाहिए और 2 जिन्हें जीत नहीं मिलनी चाहिए।#)WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले - जीत मिलनी चाहिए𝒜.𝒲@AWV23The WWE Championship was only meant for Bobby Lashley and Bobby Lashley only7:16 AM · Feb 8, 2022424The WWE Championship was only meant for Bobby Lashley and Bobby Lashley only https://t.co/5d9y6zv55bइस साल अभी तक 2 बार WWE चैंपियन बदल चुके हैं। पहले Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट के फैटल-5-वे चैंपियनशिप मैच में जीत दर्ज कर ब्रॉक लैसनर नए चैंपियन बने, वहीं Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस की मदद से बॉबी लैश्ले को लैसनर पर जीत मिली।अब लैश्ले को Elimination Chamber 2022 में चैंबर के अंदर 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस समय ऐसे कई कारण हैं, जिनसे लैश्ले की Elimination Chamber 2022 में हार नहीं होनी चाहिए। पहला ये कि इस हार से उनके मोमेंटम को गहरी ठेस पहुंचेगी।दूसरी ओर उन्हें चैंपियन बने अभी करीब 2 हफ्ते ही पूरे हुए हैं और उन्हें एक बड़े चैंपियन के रूप में दिखाने के लिए WWE को कम से कम उन्हें साल के सबसे बड़े शो तक चैंपियन बनाए रखना चाहिए। इसके अलावा केवल ढाई महीने के अंदर तीसरे नए WWE चैंपियन का देखा जाना इस ओर संकेत दे रहा होगा कि कंपनी के पास इस टाइटल के लिए कोई खास प्लान मौजूद नहीं हैं।