WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में हुई, जो पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों के कारण बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है। उस समय केवल मेंस Superstars को रंबल मैचों में शामिल किया जाता था।Charlotte Flair@MsCharlotteWWE8:52 AM · Jan 8, 202210429859😎 https://t.co/QbpkPKak36कभी-कभी फैंस को सरप्राइज़ देने के लिए उनमें विमेंस रेसलर्स की एंट्री भी करवाई जाती थी। मगर साल 2018 में विमेंस सुपरस्टार्स को अलग से Royal Rumble मैच दिया गया, जिसमें अभी तक असुका, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर जैसी बड़ी सुपरस्टार्स जीत हासिल कर चुकी हैं।2022 के विमेंस रंबल मैच के लिए अभी तक नटालिया, मिकी जेम्स और शार्लेट फ्लेयर जैसी बड़ी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया जा चुका है। इन्हीं सब नामों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 विमेंस सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो इस साल Royal Rumble विनर बन सकती हैं और 2 जिन्हें इस मैच को नहीं जीतना चाहिए।#)WWE Superstar नेओमी - जीतना चाहिएTrinity Fatu@NaomiWWE“Grow with your grace, and GLOW with faith in yourself”5:00 AM · Jan 17, 20224059453“Grow with your grace, and GLOW with faith in yourself” https://t.co/tCNHBx1U8jइस साल के सबसे पहले SmackDown एपिसोड में 2022 विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कई बड़े नामों का ऐलान किया गया था, जिनमें SmackDown विमेंस चैंपियन रह चुकीं नेओमी भी एक रहीं। नेओमी इस समय WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल के साथ फ्यूड में शामिल हैं।उनकी ये दुश्मनी पिछले कई महीनों से चली आ रही है और इस दौरान डेविल ने कई बार नेओमी के खिलाफ अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। इस बीच नेओमी को SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ भी मैच मिले, लेकिन हर बार डेविल के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी।बड़े मैचों में चाहे नेओमी को हार मिली हो, लेकिन इसका उनकी स्टोरीलाइन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्हें हार के बाद भी शानदार मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए उन्हें इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में जीत की प्रबल दावेदारों में से एक कहना भी गलत नहीं होगा।