WWE का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ना चाहता है 20 साल का रेसलर, 4 साल के अंदर रचा जाएगा इतिहास?

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, नए सुपरस्टार ने दी चुनौती (Photo: WWE.com)
रैंडी ऑर्टन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूटेगा? (Photo: WWE.com)

WWE ID Prospect sends Randy Orton message: WWE से जुड़ने को तैयार सुपरस्टार ब्रैड बेलर (Brad Baylor) ने दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को एक संदेश देकर चौंका दिया है। इसमें उन्होंने बड़ी बात की है। ब्रैड कंपनी के WWE आईडी प्रॉस्पेक्ट हैं। ऐसे में उन्होंने अपने मौके को तलाश करते हुए 14-बार के वर्ल्ड चैंपियन को एक हैरान करने वाली बात सोशल मीडिया पर कही है। इसके दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन के एक सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की बात का जिक्र किया है और बताया है कि इसको खत्म करने के लिए उनके पास काफी समय बचा हुआ है।

Ad

रैंडी ऑर्टन ने SummerSlam 2004 में क्रिस बेनाइट को हराकर सबसे कम उम्र (24 साल) का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया था। इस बात को WWE इतिहास में अब बीस साल हो चुके हैं। रैंडी ने कमेंट किया था कि उनका रिकॉर्ड शायद कभी भी ना टूट पाएगा। इसको ही आधार बनाकर 20-वर्षीय ब्रैड ने अपना जवाब भेजा है। उन्होंने कहा है कि उनके पास अब भी चार साल का समय मौजूद है। ब्रैड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:

"हैलो रैंडी ऑर्टन, मैं सिर्फ 20 साल का हूं। मेरे पास आपके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चार साल का समय मौजूद है।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने अपने रिकॉर्ड के बारे में क्या कहा था?

SmackDown में कुछ सप्ताह पहले केविन ओवेंस के हाथों पाइलड्राइवर प्राप्त करने वाले रैंडी ऑर्टन इस समय टीवी से दूर हैं। उन्होंने इस साल Sportskeeda WrestleBinge पर बिल एप्टर से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी जिसमें से एक यह था कि रैंडी ऑर्टन अब तक सबसे कम उम्र के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। उसके जवाब में द वाइपर ने कहा था,

"जहां तक बात है किसी के द्वारा सबसे कम उम्र का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर वह मुझसे लेने का, तो मैं ऐसा होते हुए नहीं देख रहा हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि वह बेहद खास मौका था कि मैं सबसे कम उम्र का वर्ल्ड चैंपियन बना था। मैं उस समय 24 साल का था और मुझे नहीं मालूम कि कोई ऐसा यंग है जो कि वहां तक पहुंच सके। इसलिए मुझे लगता है कि मैं उसको अपने पास काफी और समय तक रखूंगा।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications