Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE Superstars की लिस्ट और किसने किए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन?

WWE
WWE Royal Rumble मैच में किस सुपरस्टार ने किए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन?

WWE: WWE का साल 2023 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) समाप्त हो चुका है। शो की शुरुआत जितनी शानदार थी, अंत उतना ही ज्यादा खतरनाक और डरावना था। WWE ने शो की शुरुआत मेंस रंबल मैच के साथ की। इस मुकाबले को अंत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जीता था।

Ad
Ad

आईसी चैंपियन गुंथर और शेमस ने इस जबरदस्त मैच की शुरुआत की और इसके बाद एक-एक करके 27 और सुपरस्टार्स ने मुकाबले में हिस्सा लिया। 17वें नंबर पर रे मिस्टीरियो को एंट्री करनी थी, लेकिन चोटिल होने के कारण वो मैच का हिस्सा ही नहीं बन पाए। हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही कि कंपनी ने उनकी जगह किसी और सुपरस्टार को बुक ही नहीं किया।

इस मैच के दौरान NXT से किसी भी सुपरस्टार को शामिल नहीं किया गया। ऐज, बुकर टी जैसे दिग्गज और पिछले साल WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले लोगन पॉल ने शॉकिंग एंट्री मैच में जरूर की। फैंस को भी इन तीनों को देखकर काफी ज्यादा मजा आया। हालांकि यह तीनों ही सुपरस्टार्स ज्यादा देर तक मैच में टिक नहीं पाए।

Ad

आपको बता दें कि मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन पहले स्थान पर एंट्री करने वाले गुंथर और आखिरी स्थान पर एंट्री करके इस मैच को जीतने वाले कोडी रोड्स ने किए। दोनों ही सुपरस्टार्स ने 5-5 सुपरस्टार्स को मैच में एलिमिनेट किया। रोड्स ने अंत में गुंथर को एलिमिनेट करके ही इस मुकाबले को अपने नाम किया था।

ब्रॉक लैसनर ने भी तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा 15 सुपरस्टार्स ऐसे थे, जिन्होंने मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं किया।

इसमें द मिज़, ओमोस, बुकर टी, कोफी किंग्सटन और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स मुख्य हैं। साथ ही ऐज को मैच से एलिमिनेट हो चुके दो सुपरस्टार्स (फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट) ने एलिमिनेट किया। यह काफी चौंकाने वाला पल था।

Ad

मेंस रंबल मैच में सबसे ज्यादा समय गुंथर ने बिताया और वो 1 घंटे 11 मिनट से ज्यादा तक टिकने में कामयाब हुए। बैरन कॉर्बिन ने मैच में सबसे कम समय बिताया और सिर्फ 6 सेकेंड में एलिमिनेट हो गए। इसकी प्रमुख वजह ब्रॉक लैसनर थे, जिन्होंने अपना पूरा गुस्सा कॉर्बिन पर निकाला और मैच शुरू होने से पहले उनकी हालत खराब कर दी। उनके अलावा इलायस (39 सेकेंड), बुकर टी (42 सेकेंड) और मोंटेज फोर्ड (47) ऐसे सुपरस्टार थे जोकि एक मिनट के अंदर एलिमिनेट हो गए।

WWE Royal Rumble मैच में किन सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और किसने सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए?

एंट्री नंबरसुपरस्टार का नामकितने एलिमिनेशन किए?किसने एलिमिनेट किया?
1गुंथर 5कोडी रोड्स
2शेमस 3गुंथर
3द मिज़0शेमस
4कोफी किंग्सटन0गुंथर
5जॉनी गार्गनो0डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर
6ज़ेवियर वुड्स0गुंथर
7कैरियन क्रॉस0ड्रू मैकइंटायर
8चैड गेबल0ब्रॉक लैसनर
9ड्रू मैकइंटायर3गुंथर
10सैंटोस एस्कोबार0ब्रॉक लैसनर
11एंजेलो डॉकिंस0ब्रॉक लैसनर
12ब्रॉक लैसनर 3बॉबी लैश्ले
13बॉबी लैश्ले1सैथ रॉलिंस
14बैरन कॉर्बिन0सैथ रॉलिंस
15सैथ रॉलिंस2लोगन पॉल
16ओटिस0ड्रू मैकइंटायर और शेमस
17रे मिस्टीरियो0मैच में हिस्सा ही नहीं लिया
18डॉमिनिक मिस्टीरियो1कोडी रोड्स
19इलायस0ड्रू मैकइंटायर और शेमस
20फिन बैलर2ऐज
21बुकर टी0गुंथर
22डेमियन प्रीस्ट 1ऐज
23मोंटेज़ फोर्ड0डेमियन प्रीस्ट
24ऐज 2फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट
25ऑस्टिन थ्योरी1कोडी रोड्स
26ओमोस0ब्रॉन स्ट्रोमैन
27ब्रॉन स्ट्रोमैन1कोडी रोड्स और रिकोशे
28रिकोशे1 गुंथर
29लोगन पॉल1कोडी रोड्स
30कोडी रोड्स 5 विजेता

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications