3 सबसे बड़े मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके बीच आजतक WrestleMania में कभी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है

WrestleMania में कई बड़े रेसलर्स के सिंगल्स मुकाबले नहीं हुए हैं (Photos: WWE.com)
WrestleMania में कई बड़े रेसलर्स के सिंगल्स मुकाबले नहीं हुए हैं (Photos: WWE.com)

WWE Rivals WrestleMania singles match: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में अबतक चार मैचों के होने की घोषणा हो चुकी है। इनमें WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) vs शार्लेट फ्लेयर पहली बार आमने सामने होंगे। वहीं ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जो आज भी एक्टिव हैं, लेकिन जिनके बीच अबतक WrestleMania में कभी भी वन ऑन वन मैच नहीं हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन तीन सबसे बड़े मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके बीच आजतक WrestleMania में कभी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है।

Ad

#3 WWE दिग्गज रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच आजतक WrestleMania में सिंगल्स मैच नहीं हुआ है

Ad

रोमन रेंस और जॉन सीना ने कई बार स्टोरी की है और SummerSlam 2021 में सीना ने रेंस से उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास किया था। यह दोनों कई बार आमने सामने आ चुके हैं, लेकिन उनका कभी भी WrestleMania में सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। यह बात हैरान कर सकती है, लेकिन यह सच है। सीना ने पहले ही ऐलान कर दिया कि यह उनका आखिरी मेनिया है, ऐसे में फैंस का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

#2 सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच WWE में आजतक WrestleMania के दौरान सिंगल्स मैच नहीं हुआ है

Ad

Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में सीएम पंक ने WWE में वापसी करके सबको चौंका दिया था। सैथ रॉलिंस इस वापसी से खासे नाराज थे। WWE ने इन दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच WrestleMania XL में करने का प्लान बनाया था, लेकिन पंक Royal Rumble 2024 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके चलते यह मैच नहीं हो सका था। अब चूंकि Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक और 10 मार्च 2025 को Raw में स्टील केज मैच रॉलिंस रोमन रेंस के चलते जीत चुके हैं, तो ऐसे में एक तीसरा और निर्णायक मैच WrestleMania 41 में करके WWE इनके बीच की स्टोरी को खत्म कर सकती है। इस तरह से इनके बीच पहला सिंगल्स WrestleMania मैच भी हो जाएगा।

#1 जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच भी WWE WrestleMania में एकल मुकाबला नहीं हुआ है

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन 2002 से लेकर आजतक कई बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें टीवी पर दिखाए जाने वाले, ट्रिपल थ्रेट, डार्क तथा अन्य सभी प्रकार के मैच शामिल हैं। यह बात हैरान कर सकती है कि 23 सालों के लंबे करियर के दौरान दोनों ने WrestleMania में कभी भी सिंगल्स मैच नहीं किया है। रैंडी और जॉन WWE में डेब्यू करने के बाद से ही एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं। इन्होंने एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब इस समय तो रैंडी की स्टोरी केविन ओवेंस के साथ चल रही है, जबकि जॉन का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से WrestleMania 41 में होगा। ऐसे में अब इनके बीच शायद ही कभी यह ड्रीम मुकाबला साल के सबसे बड़े शो में हो पाएगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications