Dwayne Johnson: WWE स्टार द रॉक (The Rock) उर्फ ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) इस समय दुनिया के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। प्रो-रेसलिंग की दुनिया में द रॉक ने अपनी अलग पहचान बनाई थी। प्रो-रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद वो हॉलीवुड में चले गए थे। आज वो हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं।वो कई बिजनेस वेंचर्स के मालिक भी हैं। 2022 में द रॉक को काफी ज्यादा सफलता मिली थी लेकिन 2023 में उनके नाम कई असफलता रही हैं। उनके लिए ये साल वैसा नहीं रहा है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि WWE दिग्गज द रॉक को 2022 के बाद किन नुकसानों का सामना करना पड़ा है।3- WWE दिग्गज The Rock की ब्लैक एडम फिल्म का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंसBart (The Flash Era)@Bart2389It’s sad how quickly bad the Black Adam Post Credit scene aged 15115It’s sad how quickly bad the Black Adam Post Credit scene aged 😭 💀 https://t.co/4Utr920t4pफैंस को DC की ब्लैक एडम फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। ये फिल्म करीब एक दशक तक प्रोडक्शन में रही थी, इसके बाद इसे पिछले साल अक्टूबर 2022 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी की कमाई उतनी अच्छी नहीं हुई थी।इस फिल्म में फैंस द रॉक को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित भी थे, लेकिन अंत में उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसके अलावा जेम्स गन ने अब ब्लैक एडम को DC यूनिवर्स से भी बाहर कर दिया है। इस वजह से अब ब्लैक एडम के फ्यूचर को लेकर ही सवाल उठ रहे हैं।2- फ़ास्ट एक्स में वापस आनाEnjoyment Radio📻@enjoyment_radioThe 'Fast & Furious franchise is finally at peace after The Rock revealed that his feud with Vin Diesel has been resolved and that he will return to the franchise.:- @therock#enjoymentradio #fastandfurious #therock #enjoymentnews #Vindiesel #PeaceAndLove twitter.com/i/web/status/1…53The 'Fast & Furious franchise is finally at peace after The Rock revealed that his feud with Vin Diesel has been resolved and that he will return to the franchise.🎥:- @therock#enjoymentradio #fastandfurious #therock #enjoymentnews #Vindiesel #PeaceAndLove twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/yRkQYGiD1qफ़ास्ट एंड फ्यूरियस मूवी पॉल वॉकर और विन डीजल की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है। हालांकि, इस मूवी का हिस्सा द रॉक भी बने थे लेकिन उनके और विन डीजल के बीच कुछ मुद्दों को लेकर लड़ाई हो गई थी। दोनों ही स्टार्स के बीच ये लड़ाई फ़ास्ट एंड फ्यूरियस मूवी के दौरान शुरू हुई थी।द रॉक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस मूवी में वापस नहीं आएंगे, लेकिन इस बार वो इस फिल्म में वापस आ गए हैं। द रॉक फ़ास्ट एक्स के पोस्ट क्रेडिट स्कीन में नज़र आए थे। इस बात की उम्मीद फैंस ने बेहद कम की थी। 1- यंग रॉक शो कैंसिल होने परDiscussingFilm@DiscussingFilm‘YOUNG ROCK’ has been cancelled by NBC after 3 seasons.23543543‘YOUNG ROCK’ has been cancelled by NBC after 3 seasons. https://t.co/dVQkoNwWl6ड्वेन जॉनसन को यंग रॉक शो से भी निराशा हाथ लगी है। इस सीरीज में द रॉक की लाइफ और उनके करियर को दिखाया गया था। इस सीरीज में दिखाया गया था कि कैसे द रॉक ने स्टारडम हासिल किया है। इसके अलावा कई और दिग्गजों की स्टोरी फैंस के सामने आई थी।इस सीरीज के दो शो एयर हुए थे। इस सीरीज का पहला शो फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था। इसके अलावा सीरीज का दूसरा सीजन मार्च 2022 में आया था, लेकिन लो रेटिंग्स की वजह से इस सीरीज के दूसरे सीजन को कैंसिल कर दिया गया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।