3 फेवर्स जो WWE SmackDown के बाद CM Punk द्वारा Paul Heyman से मांगे जा सकते हैं

सीएम पंक की तरफ देखते पॉल हेमन और मुस्कुराते हुए रोमन रेंस (Photos: WWE.com)
सीएम पंक की तरफ देखते पॉल हेमन और मुस्कुराते हुए रोमन रेंस (Photos: WWE.com)

CM Punk Favor from Paul Heyman: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अंत रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच से जुड़े हुए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के साथ हुआ था। इससे सीएम पंक की सालों की WrestleMania को मेन इवेंट करने की इच्छा पूरी होगी। इसके दौरान पंक ने यह याद दिलाया कि उनका फेवर अब भी इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन फेवर्स जो WWE SmackDown के बाद सीएम पंक द्वारा पॉल हेमन से मांगे जा सकते हैं।

Ad

#3 फेवर में WWE दिग्गज पॉल हेमन को हमेशा के लिए अपने साथ रखने की मांग कर सकते हैं सीएम पंक

Ad

सीएम पंक और पॉल हेमन एक समय पर WWE में साथ थे। पंक को हेमन से धोखा मिला था, और कुछ समय बाद सेकेंड सिटी सेंट ने कंपनी छोड़ दी थी। Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में जब वह वापस आए तो उस समय पॉल हेमन द वाइजमैन के रूप में रोमन के साथ काम कर रहे थे। पॉल जबसे रोमन के साथ आए हैं, तबसे ही असली ट्राइबल चीफ को बढ़िया और बड़े मौके मिल रहे हैं, और पंक ऐसा खुद के लिए भी चाहते हैं। ऐसे में वह फेवर के जरिए यह मांग कर सकते हैं कि WWE दिग्गज पॉल हेमन हमेशा के लिए उनके साथ हो जाएं। पॉल के सामने इसको मानने के अलावा कोई चारा नहीं होगा क्योंकि इस फेवर के कारण ही पंक Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस और उनकी द ब्लडलाइन की मदद करने को तैयार हुए थे।

#2 फेवर के जरिए सीएम पंक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए एक मौके की अपील पॉल हेमन से कर सकते हैं

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सीएम पंक पॉल हेमन से इस मुकाबले के विजेता के खिलाफ एक टाइटल मैच की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। पॉल अपनी ताकत का इस्तेमाल करके SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस से यह मैच फाइनल करा सकते हैं। यह बात रोमन रेंस को पसंद नहीं आएगी क्योंकि वह खुद इस टाइटल को जीतना चाहते हैं। रोमन इस टाइटल को रोड्स के हाथों WrestleMania XL में हार गए थे। अब अगर यह फेवर की शर्त होती है तो उससे रोमन और हेमन का रिश्ता कैसा रहेगा, यह देखना होगा।

#1 सीएम पंक अपने फेवर में पॉल हेमन को मजबूर कर सकते हैं कि वह WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को धोखा दे दें

सीएम पंक ने SmackDown एपिसोड में अपने फेवर का जिक्र किया था। उस समय पॉल हेमन की शक्ल के हावभाव से लग रहा था जैसे वह नहीं चाहते हों कि इसके बारे में रोमन रेंस के सामने बात की जाए। पंक द्वारा हेमन को इस चीज के लिए मजबूर किया जा सकता है कि वह WrestleMania 41 में पंक, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान असली ट्राइबल चीफ को धोखा दे दें। इसके चलते पॉल और रोमन का रिश्ता टूटकर बिखर सकता है। ऐसे में द वाइजमैन के पास पंक को जॉइन करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications