WWE क्लैश ऑफ चैंपियंंस को लेकर रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप चल रहा है। WWE ने इस बार मैच कार्ड बहुत ही शानदार रखा है। कई मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। और अब इसमें और भी मैच जुड़़ गए है। WWE अपने सभी शोज और पीपीवी को हिट बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस हफ्ते रॉ में कई मैचों का ऐलान हुआ। मिकी जेम्स और जेलिना वेगा के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ। इस मैच में जेलिना वेगा ने शानदार जीत हासिल कर ली। अब वेगा का मुकाबला इस पीपीवी में असुका के साथ होगा। दोनों के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स: 21 सितंबर 2020"@WWEAsuka's NEXT."@Zelina_VegaWWE gets her #WWERaw #WomensTitle opportunity THIS SUNDAY on #WWEClash of Champions Kickoff! pic.twitter.com/DU9FasI07d— WWE (@WWE) September 22, 2020अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले के बीच भी कई महीनों से फ्यूड चल रही है। पहले अपोलो क्रूज यूएस चैंपियन रहे और बाद में लैश्ले ने इसे अपने नाम कर लिया। अब एक बार और इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए क्लैश ऑफ चैंपियंस में मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्मैकडाउन की तरफ से एक बहुत बड़े मैच का ऐलान किया गया है। इस मैच के बारे में हालांकि सभी को पता था। सैमी जेन, जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच होगा। और ये मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस पीपीवी में ये बहुत बड़ा मैच होने वाला है। कई दिनों बाद लैडर मैच फैंस को देखने को मिलेगा।Only a taste of what you can expect at the GOLD RUSH that is #WWEClash of Champions!🗓 THIS SUNDAY🕖 7E/4P📺 @WWENetwork pic.twitter.com/MRjcU6OLEC— WWE Network (@WWENetwork) September 22, 2020रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ होगा। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप यहां पर डिफेंड करेंगे। वहीं ड्रू मैकइंटायर और रेैंडी ऑर्टन के बीच एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का अभी तक का मैच कार्ड-ड्रू मैकइंटायर Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए एबुलेंस मैच)-रोमन रेंस Vs जे उसो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-बेली Vs निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच )-नाया जैक्स और शायना बैजलर Vs रुबी रायट और लिव मॉर्गन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)-सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा Vs लूचा हाउस पार्टी (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)-द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)-बॉबी लैश्ले vs अपोलो क्रूज (WWE यूएस चैंपियनशिप)-जैफ हार्डी vs सैमी जेन vs एजे स्टाइल्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच)-असुका vs जेलिना वेगा (Raw विमेंस चैंपियनशिप)इस बार ये पीपीवी जबरदस्त होने वाला है। मैच कार्ड में बहुत ही शानदार मुकाबले हैं।यह भी पढ़ें: WWE के 101 सुपरस्टार्स के असली नाम: क्या आप रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर के रियल नाम जानते हैं?