Survivor Series: WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस इवेंट को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। 2015 के बाद ये पहली बार है, जब रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के स्टार्स एक-दूसरे का सामना नहीं कर रहे हैं।Survivor Series WarGames के लिए अभी तक 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें दो वॉरगेम्स मैच भी होंगे। इस मैच को NXT फैंस पहले भी दिख चुके हैं। ऐसे में फैंस को एक दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Survivor Series WarGames में होने वाले 3 मैचों के बारे में बात करेंगे जो यादगार साबित हो सकते हैं।3- WWE Survivor Series WarGames में सैथ रॉलिंस (c) vs ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियनशिप मैच)Seth Rollins Fanpage@WERollinsArmy@WWE The Visionary | The Revolutionary | The United States Champion Seth Freakin'Rollins@WWERollins #SethRollins #WWE449@WWE The Visionary | The Revolutionary | The United States Champion 🇺🇸 Seth Freakin'Rollins@WWERollins #SethRollins #WWE https://t.co/fXW5PNirKHWWE Survivor Series WarGames में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सैथ रॉलिंस अपना टाइटल ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले जैसे स्टार्स के सामने डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। ये इस इवेंट का सबसे यादगार मैच हो सकता है। ये तीनों ही स्टार्स अपने इन-वर्क के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस को एक दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से ऑस्टिन थ्योरी पर टिकी हुई होंगी। MITB कॉन्ट्रैक्ट हारने के बाद वो अब एक बार फिर से अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वो भी इस मैच में अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित करना चाहेंगे। इसके अलावा बॉबी लैश्ले इस मुकाबले को जीतकर खुद को मिड कार्ड डिवीजन में भी साबित करने की कोशिश कर सकते हैं।2- विमेंस वॉरगेम्स मैचBianca Belair@BiancaBelairWWEPick A Side#WarGames#SurvivorSeries1941230Pick A Side#WarGames#SurvivorSeries https://t.co/vQntvmFxMrWWE Survivor Series में विमेंस वॉरगेम्स मैच पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है। ये मैच भी काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है। इसमें बियांका ब्लेयर और बेली अपनी-अपनी टीम की लीडर के रूप में दिखाई देंगी। ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं।इस मैच में रिया रिप्ली, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और डैमेज कंट्रोल जैसे स्टार्स हैं। इस मैच में ये स्टार्स पहले भी NXT वॉरगेम्स मैच का हिस्सा रहे चुके हैं, जिस वजह से उन्हें इस तरह के मैच का अनुभव भी है। बियांका ब्लेयर ने अपनी टीम के पांचवें मेंबर का नाम भी बता दिया है। बैकी लिंच उनकी टीम में शामिल होंगी।1- मेंस वॉरगेम्स मैच𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_I’m thankful I got to see Roman Reigns this year! I’m like a kid when I see him! It doesn’t take a lot to make me happy! I’ll be back later10914I’m thankful I got to see Roman Reigns this year! 😂 I’m like a kid when I see him! It doesn’t take a lot to make me happy! I’ll be back later https://t.co/Li56xvowEfWWE Survivor Series में मेंस वॉरगेम्स मैच में द ब्लडलाइन ग्रुप नज़र आएगा। द शील्ड के बाद द ब्लडलाइन WWE के सबसे खतरनाक फैक्शन्स में से एक है। इस मैच में उनका सामना केविन ओवेंस, ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ड्रू मैकइंटायर जैसे टॉप स्टार्स से होगा। ये इस शो का मेन इवेंट मुकाबला हो सकता है।इस मुकाबले में WWE ने अपने बेस्ट स्टार्स को बुक किया है। ये स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं, जिस वजह से ये मैच और ज्यादा दिलचस्प हो गया है। इन दोनों ही टीमों के बीच फैंस को एक यादगार मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ये मुकाबला मैच ऑफ द इयर भी बन सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।