3 ब्लॉकबस्टर मैच जिन्हें दिग्गज The Rock ने टीज किया लेकिन WWE में नहीं हो पाए

WWE
WWE रिंग में हाल ही में नज़र आए थे द रॉक (Photo: WWE.com)

Matches The Rock Teased But Didn't Happen: WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक (The Rock) ने शानदार वापसी की। इस बार उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला। ऐसा लगा था कि वो कोई बड़ा ऐलान अपने फ्यूचर को लेकर करेंगे लेकिन ये नहीं हुआ। WWE क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए आगे क्या प्लान है ये क्लियर नहीं है। कोडी रोड्स के साथ उनके मुकाबले का इंतजार फैंस कर रहे हैं। हालांकि, अब ये अधर में लटकता हुआ नज़र आ रहा है। रॉक ने इस बार उनकी जमकर तारीफ की। इस आर्टिकल में हम उन तीन मैचों की बात करेंगे जिन्हें द ग्रेट वन ने टीज किया लेकिन WWE में नहीं हो पाए।

Ad

#3 WWE रिंग में द रॉक और ब्रे वायट का मैच कभी नहीं होगा

youtube-cover
Ad

साल 2016 में हुए WrestleMania 32 में द रॉक और ब्रे वायट के बीच एक सैगमेंट हुआ था। दोनों स्टार्स ने शानदार प्रोमो दिया। वहां से फ्यूचर में धमाकेदार मैच के संकेत भी मिले। रॉक ने वायट के साथ काम करने की इच्छा भी व्यक्त की थी।

फैंस ने इस बड़े मुकाबले की भविष्य में होने की उम्मीद जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। द रॉक कई सालों तक WWE से दूर रहे। उनकी छिटपुट उपस्थिति ही देखने को मिली। वहीं अगस्त, 2023 में वायट का निधन हो गया। अब ये मुकाबला कभी भी नहीं हो सकता है।

#2 WWE दिग्गज ट्रिपल एच और द रॉक का नहीं हो पाया मुकाबला

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच और द रॉक ने लगभग दो दशक पहले WWE में अपने काम से क्रांति ला दी थी। आज द गेम चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं तो द ग्रेट वन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं। दोनों की वजह से कंपनी को बिजनेस में काफी फायदा मिल रहा है।

सालों से इन दोनों के बीच मैच की अटकलें लगाई जाती रही हैं लेकिन द रॉक के पार्ट-टाइम रेसलर बनने के बाद कभी ऐसा नहीं हुआ। दोनों बैकस्टेज कई बार आमने-सामने आए। हालांकि, मैच कभी नहीं हुआ। ट्रिपल एच ने अब रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। इससे साफ जाहिर है कि दोनों के बीच अब मुकाबला संभवत: कभी नहीं होगा।

#1 WWE में द रॉक और कोडी रोड्स के बीच मैच होना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है

Ad

WrestleMania 40 नाईट 1 में पिछले साल रोमन रेंस और द रॉक ने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था। वहीं नाईट 2 में कोडी ने रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉक ने कोडी से कहा था वो जल्द ही उनके लिए वापसी करेंगे।

हाल ही में द रॉक ने वापसी की और उनका बेबीफेस टर्न देखने को मिला। इससे ये संकेत मिलते हैं कि फिलहाल उनका मैच कोडी रोड्स के साथ नहीं होने वाला है। कहीं ना कहीं वो पहले रोमन रेंस से टकरा सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो कोडी और रॉक का मैच भी अब अधर में लटक गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications