Backlash 2023: WWE बैकलैश (Backlash 2023) के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। फैंस इस शो के लिए बहुत उत्साहित है। इस शो का आयोजन सैन जुआन, प्यूर्टो रीको में देखने को मिलेगा। WWE ने अभी तक 7 मैचों का ऐलान कर दिया है। यहां कुछ मुकाबले चैंपियनशिप के लिए भी देखने को मिलेंगे।WWE ने सभी मुकाबलों को हाइप करने की कोशिश की है। हालांकि, कुछ मैच इस शो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करेंगे, जिनपर Backlash 2023 में सभी फैंस की नज़रें होंगी।3- WWE Backlash 2023 में Bad Bunny vs Damian Priest मैच होगाCrispyWrestling@CrispyWrestlinPer Fightful: The Original Plan for Bad Bunny at Backlash was to team with Rey Mysterio to face Damien Priest and Dom and Bad Bunny was supposed to pin Dom. But WWE has faith in Bad Bunny singles wise2362128Per Fightful: The Original Plan for Bad Bunny at Backlash was to team with Rey Mysterio to face Damien Priest and Dom and Bad Bunny was supposed to pin Dom. But WWE has faith in Bad Bunny singles wise https://t.co/fvikVqvVWTबैड बनी काफी समय बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आ रहे हैं। वो अपने होमटाउन में यह मैच लड़ने वाले हैं और इसी वजह से फैंस का उत्साह इस मैच को लेकर अलग ही लेवल पर है। बैड बनी ने WWE रिंग में मिले मौकों पर अभी तक शानदार काम किया है और इसी वजह से उनसे उम्मीदें बढ़ गई है।डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वो सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है। मैच में दोनों ही हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही जजमेंट डे और LWO फैक्शन की इंटरफेरेंस होने के चांस भी बहुत ज्यादा है। इसी वजह से यह मुकाबला फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।2- द ब्लडलाइन vs केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडलDevashish Soan@viper316era_Sami Zayn, Kevin Owens, and Matt Riddle Vs The Bloodline #smackdown #WrestleMania11Sami Zayn, Kevin Owens, and Matt Riddle Vs The Bloodline #smackdown #WrestleMania https://t.co/R0pD5UMcUoकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी में मैट रिडल का साथ मिला है। तीनों ही टीम बनाकर द ब्लडलाइन फैक्शन के सोलो सिकोआ और द उसोज़ का सामना करने वाले हैं। ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन महीनों से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। WrestleMania 39 के बाद भी WWE ने हाइप को जारी रखा है।साथ ही ब्लडलाइन के सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिल रही है। इसी वजह से Backlash 2023 में फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। सभी यह देखना चाहते हैं कि सोलो सिकोआ और द उसोज़ साथ मिलकर कैसा काम करते हैं। सैमी, केविन और रिडल यहां जीत दर्ज करने के प्रबल दावेदार हैं लेकिन ब्लडलाइन को कम समझना बड़ी गलती रह सकती है।1- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स Nightmare Undisputed_Szn❤️Fan Account@Shreyanshu_5Predict The Ending Of This Match! Y'all #WWEBacklash12410Predict The Ending Of This Match! Y'all #WWEBacklash https://t.co/kTj1tGrycIब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मैच फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और उन्होंने फिर से हील के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर कोडी रोड्स WWE में आने के बाद से लगातार प्रभावित करने में सफल हुए हैं।साथ ही फैंस की ओर से उन्हें हमेशा ही जबरदस्त रिएक्शन मिलता है। लैसनर और रोड्स दोनों फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं और कंपनी के टॉप स्टार्स में उन्हें गिना जाता है। ऐसे में फैंस की इस मैच पर जरूर नज़रें होंगी। दोनों ही रेसलर्स को उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इससे ही उनका यह मैच यादगार बन पाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।