3 बड़े मैच जो WWE को WrestleMania 41 में देकर फैंस को खुश करना चाहिए था

WrestleMania 41 से कई मैच मिस हो गए (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 से कई मैच मिस हो गए (Photos: WWE.com)

Matches WWE Should Have Given WrestleMania 41: WWE जानती है कि फैंस को हर शो में एक्शन और एंटरटेनमेंट पसंद है। यही वजह है कि हाल में हुए स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए दो मुकाबलों की घोषणा WWE ने कर दी। एक तरफ जहां रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस 19 और 20 अप्रैल को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में एक मैच का हिस्सा होंगे, तो वहीं इस कड़ी में कई शानदार मुकाबले हमें देखने को नहीं मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े मुकाबले बताने वाले हैं जो WWE को WrestleMania 41 में देकर फैंस को खुश करना चाहिए था।

Ad

#3 रोमन रेंस vs द रॉक मैच WWE फैंस WrestleMania 41 में देखना चाहते थे

youtube-cover
Ad

द रॉक 2 फरवरी 2024 को हुए SmackDown में नजर आए। उन्होंने उस समय के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ जिस तरह का स्टेयरडाउन किया उसके बाद ऐसा लगा जैसे इनके बीच एक मुकाबला WrestleMania XL में होने वाला है। इसके बाद फैंस ने #WeWantCody ट्रेंड किया और कंपनी को प्लान बदलना पड़ा। इस साल जब Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन और द रॉक साथ नजर आए, तो भी यह उम्मीद जगी कि यह इस साल WrestleMania 41 में फैंस को ड्रीम मैच दे देंगे। इससे उलट रोमन रेंस अब सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच में WrestleMania 41 में नजर आएंगे, जबकि अब तक द रॉक का स्टेट्स क्लियर नहीं है।

#2 WWE अगर सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच WrestleMania 41 में बुक करती तो फैंस खुश होते

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस आज से विरोधी नहीं हैं। जब Survivor Series WarGames 2023 के अंतिम पलों में पंक 9 साल बाद कंपनी का हिस्सा बने, तो द विजनरी सबसे ज्यादा नाराज थे। Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक ने रॉलिंस को और 10 मार्च 2025 को हुए शो में सैथ ने सेकेंड सिटी सेंट पर स्टील केज मैच में जीत पाई थी। ऐसे में अगर इस स्टोरी का एक शानदार अंत करना था, तो कंपनी को इन्हें तीसरी बार एक सिंगल्स मैच में WrestleMania 41 में आमने-सामने आने का मौका देना चाहिए था। अब इन दोनों को रोमन रेंस के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनाकर कंपनी ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

#1 एजे स्टाइल्स vs ब्रॉन ब्रेकर मैच WWE WrestleMania 41 की शान बन सकता था

youtube-cover

एजे स्टाइल्स अक्टूबर 2024 में लगी चोट के बाद इस साल वापस आए थे। स्टाइल्स का पिछले महीने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ एक मोमेंट हुआ था, और ऐसा लग रहा था जैसे यह दोनों ही WrestleMania 41 में आमने सामने होंगे। अब महज कुछ समय में एजे और लोगन पॉल एक स्टोरी का हिस्सा हैं, जबकि ब्रॉन का पिछले हफ्ते Raw में पेंटा के साथ स्टेयरडाउन हुआ था। इसके बाद ऐसी उम्मीद है कि यह एजे और ब्रॉन अलग-अलग स्टोरी के जरिए साल के सबसे बड़े शो का हिस्सा होंगे। यह अलग-अलग मुकाबले भले ही अच्छे लगें, लेकिन अगर स्टाइल्स और ब्रेकर आमने-सामने होते, तो मजा अलग आता।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications