3 बड़े मैच जो 2023 में WWE को बुक नहीं करने चाहिए थे

इस साल WWE ने कई हैरान करने वाली बुकिंग की है
इस साल WWE ने कई हैरान करने वाली बुकिंग की है

WWE: 2023 का साल WWE और फैंस दोनों के लिए ही बहुत ज्यादा यादगार रहा है। इस दौरान हमने कंपनी में कई बड़े बदलाव देखे हैं। इसके अलावा हमने इस साल कई यादगार मैच भी देखे हैं। अगर बदलाव को लेकर बात करें, तो UFC और WWE अब एक ही कंपनी का हिस्सा हैं। इसके अलावा विंस मैकमेहन (Vince McMahon) भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पद पर वापस आ गए हैं।

Ad

कंपनी के बिकने और विंस के वापस आने के बाद ट्रिपल एच ने ये साफ किया था कि प्रोग्रामिंग में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं होगा। क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच ने अभी तक कई शानदार बुकिंग की है। इसके अलावा वो कई यादगार सैगमेंट्स को भी बुक कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे मैचों को भी बुक किया है, जिन्हें शायद बुक नहीं किया जाना चाहिए था। इस आर्टिकल में हम 3 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो 2023 में WWE को नहीं कराने चाहिए थे।

3- WWE Backlash 2023 में Seth Rollins vs Omos

Ad

Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट इस बार मई 2023 में प्यूर्टो रिको में हुआ था। इस इवेंट में फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले थे। इस शो में बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट के बीच मैच हुआ था। इसके अलावा शो में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच भी मुकाबला हुआ था।

शो में इसके अलावा सैथ रॉलिंस और ओमोस के मैच को भी बुक किया गया था। इस मैच को लेकर फैंस ने कई सवाल भी उठाए थे। इस मुकाबले का ऐलान सोशल मीडिया पर किया गया था। इस मैच को लेकर कोई भी हाइप या स्टोरीलाइन नहीं तैयार की गई थी, जिस वजह से इस मैच को बुक करने का कोई भी कारण समझ में नहीं आया था।

2- Night of Champions में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन

Ad

Night of Champions में ही द ब्लडलाइन ग्रुप के अलग होने का एंगल तैयार किया गया था। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच इस इवेंट की थीम पर पूरी तरह से सूट नहीं करता है।

Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE की हर चैंपियनशिप को डिफेंड किया जाता है। इस शो में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया गया था। इस वजह इस मैच का बड़े इवेंट में बुक करने का कोई भी मतलब नहीं था।

1- WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs ओमोस

youtube-cover
Ad

जब WWE ने ब्रॉक लैसनर और ओमोस के मैच का ऐलान किया था, तो फैंस हैरान रह गए थे। इस मैच से पहले ओमोस टीवी पर भी नज़र नहीं आ रहे थे। वो आखिरी बार Crown Jewel 2022 में दिखाई दिए थे। इस इवेंट में उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में हार के बाद उन्हें ब्रॉक लैसनर के लिए खतरे के रूप में नहीं देखा जा रहा था। WWE ने इस मैच को बुक करने में भी ज्यादा मेहनत नहीं की। इसके अलावा WrestleMania 39 में इस मैच को बहुत ज्यादा समय नहीं मिला। ब्रॉक लैसनर ने इस मुकाबले को बहुत जल्दी जीत लिया था। इस मैच से ना ब्रॉक लैसनर को कोई फायदा हुआ और ना ही ओमोस को। फैंस भी आने वाले समय में शायद इस मैच को भूल जाएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications