WrestleMania 39: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 1 द्वारा WWE ने अपने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस शो में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले। शो में हुई लगभग सभी चीज़ों से फैंस खुश दिखाई दिए। कहा जा सकता है कि नाईट 1 धमाकेदार रही। अब फैंस की उम्मीदें नाईट 2 से काफी ज्यादा बढ़ गई है।नाईट 2 के लिए 6 मैच बुक किए गए हैं। WWE को अगर WrestleMania की नाईट 2 को भी अच्छा बनाना है, तो उन्हें कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WrestleMania 39 की नाईट 2 में WWE को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।3- WWE WrestleMania 39 में Edge का Finn Balor को हरानाFinn Bálor@FinnBalorWRESTLEMANIA10728843WRESTLEMANIA https://t.co/iQGIkghKVdऐज और फिन बैलर के बीच Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा। फिन बैलर यहां पर "डीमन" अवतार में नज़र आएंगे। बैलर को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से इस कैरेक्टर में सिर्फ एक ही हार मिली है। वो अपने इस गिमिक को काफी ज्यादा प्रोटेक्ट करके रखते हैं और WrestleMania 39 में भी फैंस की नज़रें डीमन पर होंगी।फिन बैलर को रोमन रेंस के खिलाफ "डीमन" कैरेक्टर में मिली आखिरी हार से काफी नुकसान हुआ था। कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। ऐसे में अगर ऐज को फिन बैलर पर जीत दर्ज करने के लिए बुक किया जाता है, तो यह गलती होगी। मैच में फिन बैलर की जीत होनी चाहिए, इससे उनका कद बढ़ेगा।2- गुंथर के चैंपियनशिप रन को खत्म करनाWrestle Features@WrestleFeaturesDuring an interview with BT Sport, @Gunther_AUT predicted that he will be in a main event match at #WrestleMania 40 next year.I would like to see it.3850174During an interview with BT Sport, @Gunther_AUT predicted that he will be in a main event match at #WrestleMania 40 next year.I would like to see it. https://t.co/ao9i3yTGCcगुंथर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और उन्होंने बतौर चैंपियन फैंस का दिल जीता है। गुंथर अपने डॉमिनेंट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो काफी समय से चैंपियन हैं और कुछ महीनों बाद वो इतिहास के सबसे लंबे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे।काफी सालों बाद यह रिकॉर्ड टूटने के करीब आया है। ऐसे में गुंथर के चैंपियनशिप रन को WrestleMania 39 में खत्म करना अच्छा विकल्प नहीं रहेगा। WWE को उन्हें टाइटल रिटेन रखने के लिए बुक करना चाहिए। फैंस उनकी जीत से निराश भी नहीं होंगे। अगर गुंथर टाइटल हार जाते हैं, तो यह एक बड़ी गलती होगी।1- कोडी रोड्स को हारने के लिए बुक करना WWE@WWE.@CodyRhodes takes it all in. #WrestleMania @peacock @SoFiStadium143171386.@CodyRhodes takes it all in. #WrestleMania @peacock @SoFiStadium https://t.co/T41tt6zueeरोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 39 की नाईट 2 के मेन इवेंट में मैच होगा। फैंस को नाईट 1 का मेन इवेंट बहुत पसंद आया है और फैंस शो से संतुष्ट हैं। ढेर सारे फैंस सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे और उनकी इच्छा पूरी हो गई। इसी वजह से मेन इवेंट खास बन पाया।अब नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स को फैंस जीतते हुए देखना चाहते हैं। अब अगर रोड्स की जीत नहीं हुई, तो कई फैंस की नज़रों में नाईट 2 का मेन इवेंट निराशाजनक बन जाएगा। देखा जाए तो इससे कंपनी को नुकसान होगा। अब देखकर लग रहा है कि अगर रोड्स को WWE ने रोमन के खिलाफ हारने के लिए बुक किया, तो यह सबसे बड़ी गलती होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।