3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
SmackDown में कुछ गलतियां नहीं होनी चाहिए (Photo: WWE.com)
SmackDown में कुछ गलतियां नहीं होनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Mistakes WWE Should Avoid SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। यह शो सीएम पंक (CM Punk) के होमटाउन शिकागो में देखने को मिलेगा। WWE ने शो के लिए कुछ अच्छे मैच बुक कर दिए हैं। एक बड़ा डेब्यू होने वाला है। रोमन रेंस की WrestleMania स्टोरी भी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है।

Ad

साल का सबसे बड़ा इवेंट करीब है। इसी वजह से WWE हर तरीके से SmackDown के एपिसोड को अच्छा बनाकर ग्रैंडेस्ट स्टेज से जुड़ी स्टोरी में चार चांद लगाना चाहेगा। इसी बीच कंपनी को बुकिंग के मामले में कुछ गलत फैसले नहीं लेने चाहिए, वरना फैंस का गुस्सा फूटेगा। इस आर्टिकल में हम 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे, क्यों WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

3- WWE SmackDown में जेकब फाटू की हार होना

Ad

WWE SmackDown में जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक मैच होने वाला है। वो लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में आमने-सामने होंगे। जेकब और ब्रॉन दोनों ही बेहद खूंखार हैं। इसी वजह से उनका मैच एकदम जबरदस्त साबित हो सकता है। जेकब इस मैच में जीत के लिए फेवरेट नज़र आ रहे हैं, क्योंकि वो लगातार रेसलर्स को डॉमिनेट करते हैं। WWE को कुछ ऐसा ही करना चाहिए।

ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर खुद के दम या बाहरी दखल के चलते यह मैच जीत जाते हैं, तो इससे फाटू काफी कमजोर दिखाई देंगे। कोई भी फैन यह नहीं चाहेगा। इसी के चलते WWE को जेकब को जीत के लिए बुक करना चाहिए। अगर जेकब ने मॉन्स्टर अमंग मैन को 10 काउंट तक जमीन पर रहने दिया, तो इससे साबित हो जाएगा कि वो अब WWE के अगले मॉन्स्टर हैं।

2- WWE SmackDown में रे फीनिक्स की डेब्यू पर हार होना

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में पूर्व AEW स्टार रे फीनिक्स का डेब्यू देखने को मिलने वाला है। वो ऑल एलीट रेसलिंग में बेहद सफल रहे और अब WWE में अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं। SmackDown के शो में रे पर फैंस की नज़र है। उनके विरोधी का खुलासा नहीं हुआ है और इसी वजह से यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि उनकी हार होगी, या जीत देखने को मिलेगी। अमूमन देखा गया कि वापसी या डेब्यू करने वाले स्टार्स को आते ही बड़ी जीत मिलती है।

Raw के आखिरी एपिसोड में जब टायलर बेट महीनों बाद रिंग में वापस आए और पीट डन के साथ मिलकर न्यू डे का सामना किया, तो उनकी हार हो गई। कई फैंस ने इस चीज को लेकर ट्रिपल एच से नाराजगी जताई थी। अब द गेम को SmackDown में यह गलती रे फीनिक्स के साथ नहीं करनी चाहिए। फीनिक्स को उनके पहले WWE मुकाबले में अच्छा टीवी टाइम मिलना चाहिए और यहां उनकी जीत होनी चाहिए।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ब्रॉल नहीं होना

Ad

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक तीनों को ही एडवर्टाइज किया जा रहा है। पिछले हफ्ते उनका कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला था। तीनों ने साइन करके WrestleMania 41 के लिए अपना मैच ऑफिशियल कर दिया और पता चला कि यह नाईट 1 के मेन इवेंट में होगा।

साल के सबसे बड़े शो को तीनों स्टार्स हेडलाइन करेंगे। इसी वजह से WWE को इवेंट से पहले उनकी स्टोरी को हर तरीके से ब्रूटल और खतरनाक बनाने की कोशिश करनी होगी। इसी के चलते उनका WrestleMania 41 में होने वाला ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हाइप हो पाएगा। SmackDown में रोमन, सैथ और पंक का सैगमेंट देखने को मिलना चाहिए। यहां से WWE को उनका ब्रॉल बुक करना चाहिए। अगर वो सिर्फ जुबानी जंग का हिस्सा बनते हैं, तो यह बड़ी गलती होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications