3 बड़ी गलतियां जो WWE ने साल 2024 के अंतिम SmackDown के एपिसोड में करके फैंस को निराश किया

WWE
WWE SmackDown में हुईं कुछ बड़ी गलतियां (Photo: WWE.com)

SmackDown Mistakes (27 December 2024): WWE SmackDown का साल 2024 का अंतिम एपिसोड बढ़िया रहा। शो में कुछ रोचक चीजें देखने को मिलीं। स्टोरीलाइन को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया। नई ब्लडलाइन का एक बार फिर जलवा दिखा। वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने धमाकेदार वापसी की। उनके और केविन ओवेंस के बीच बातचीत हुई। दोनों को लेकर बड़ा ऐलान भी कर दिया गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) के ना आने से जरूर फैंस को गुस्सा आया होगा। खैर इन सभी चीजों के बावजूद कंपनी से ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसी गलतियां हुईं जिसने फैंस को निराश किया।

Ad

#3 WWE SmackDown में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के मैच का बिल्डअप ना होना

Ad

WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं लेकिन कंपनी द्वारा बिल्डअप कुछ खास अंदाज में नहीं किया जा रहा है।

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में तो इनके मैच से संबंधित कोई बात नहीं हुई। रोमन रेंस और पॉल हेमन भी नज़र नहीं आए। ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती देखने को मिली। रोमन या हेमन में से किसी एक को आकर सिकोआ द्वारा पिछले हफ्ते दी गई धमकी का जवाब जरूर देना चाहिए था।

#2 WWE SmackDown में नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन की खराब बुकिंग

Ad

WWE SmackDown में नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे को बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। नाया WWE विमेंस चैंपियन हैं और वहीं टिफनी के पास Money in the Bank ब्रीफकेस है।

सोचिए इन दोनों टॉप स्टार्स को कंपनी ने हार के लिए बुक किया। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। पिछले कुछ महीनों से नाया और टिफनी की बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती WWE द्वारा देखने को मिली है।

#1 WWE SmackDown में सैमी ज़ेन और कार्मेलो हेज के मैच का गलत अंत

Ad

ब्लू ब्रांड में सैमी ज़ेन और कार्मेलो हेज के बीच अच्छा मैच हुआ। दोनों ने अपनी खूब ताकत दिखाई। हालांकि, मुकाबले का अंत अच्छा नहीं हुआ। नई ब्लडलाइन ने सैमी के ऊपर अटैक कर दिया था। इसके चलते DQ से सैमी की जीत हो गई।

ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा इस हफ्ते देखने को मिली। इतने अच्छे मुकाबले का अंत सही अंदाज में होता तो सभी को बढ़िया लगता। मैच खत्म होने बाद चीजें आगे बढ़ाई जानी चाहिए थी लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इससे आगे जाकर बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications