3 गलतियां जो WWE ने Survivor Series 2024 से पहले SmackDown के अंतिम शो में करके फैंस को निराश किया

WWE
जानिए WWE SmackDown में इस हफ्ते क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

SmackDown Mistakes (29 November 2024): WWE Survivor Series 2024 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले SmackDown का अंतिम शो अच्छा रहा। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बिल्डअप देखने को मिला। सीएम पंक और रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट बहुत बढ़िया रहा। मेन इवेंट में जेकब फाटू और जे उसो (Jey Uso) के बीच सिंगल्स मैच हुआ। शो में मौजूद सभी स्टार्स ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी। खैर इन सब चीज़ों के बावजूद कंपनी से SmackDown में ऐसी गलतियां हुईं जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।

Ad

#3 WWE SmackDown में नई और असली ब्लडलाइन का आमना-सामना ना होना

Ad

Survivor Series 2024 में तगड़ा ब्लडलाइन WarGames मैच होने वाला है। इसका बिल्डअप कंपनी ने अभी तक अच्छे अंदाज में किया है। हालांकि, SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कंपनी द्वारा एक बड़ी गलती देखने को मिली है।

नई और असली ब्लडलाइन का आमना-सामना नहीं हुआ। ऐसा होता तो मजा आता। तगड़ा ब्रॉल देखने को मिलता। बड़ी बात ये है कि इससे मुकाबला और ज्यादा हाइप होता। कंपनी ऐसा करने में विफल रही। इससे कहीं ना कहीं बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।

# WWE टैग टीम चैंपियंस मोटर सिटी मशीन गन्स का SmackDown में नज़र नहीं आना

Ad

मोटर सिटी मशीन गन्स ने पिछले महीने के अंत में नई ब्लडलाइन को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ये टीम इसके बाद एकदम से लाइमलाइट में आ गई थी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि इनकी बुकिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में मोटर सिटी मशीन गन्स का कोई अता-पता नहीं था। कहीं ना कहींं इसे कमजोर बुकिंग ही कहा जाएगा। कंपनी द्वारा ये बड़ी गलती देखने को मिली। आगे भी इसी तरह चलता रहा तो बड़ी गड़बड़ हो सकती है। सुपरस्टार्स के साथ-साथ चैंपियनशिप की साख को भी नुकसान पहुंच सकता है।

#1 WWE SmackDown में पाइपर निवेन के साथ क्या हो रहा है?

Ad

आप सभी जानते हैं कि पाइपर निवेन के पास बड़ा सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है। विमेंस डिवीजन में वो अपना दम दिखा चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE अभी तक उनकी स्किल को समझ नहीं पाया है।

WWE SmackDown में इस हफ्ते पाइपर निवेन को मीचीन और लैश लैजेंड के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड मैच में हार का सामना करना पड़ा। आलम ये था कि मीचीन ने निवेन को पिन करते हुए जीत हासिल की। जबरदस्त टैलेंट होने के बावजूद कंपनी द्वारा निवेन को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है। ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications