3 बड़ी गलतियां जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE SmackDown पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown पर फैंस की नज़र है (Photo: WWE.com)

Mistakes WWE Should Avoid SmackDown: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस उत्साहित हैं और इसके पहले एक SmackDown का एपिसोड बचा हुआ है। ब्लू ब्रांड के इस शो द्वारा WWE अपने अगले PLE को हाइप करने की पूरी कोशिश करेगा। इस एपिसोड के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है। WWE को अगर अगले एपिसोड को खास बनाना है, तो उन्हें कुछ गलतियां करने से बचना होगा। इससे ही Survivor Series 2024 के लिए हाइप बनी रहेगी। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE SmackDown में जेकब फाटू को अपने पहले सिंगल्स मैच में हार नहीं मिलनी चाहिए

Ad

जेकब फाटू ने WWE में डेब्यू के बाद से लगातार प्रभावित किया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने कोई सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है। वो WWE टीवी पर सिर्फ टैग टीम मैचों का हिस्सा रहे हैं। SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा आखिर जेकब फाटू का टीवी पर सिंगल्स डेब्यू होने वाला है। वो जे उसो का सामना करने वाले हैं और इस मैच का बहुत ज्यादा महत्व है।

Survivor Series के मेंस WarGames मैच में दोनों टीमें एडवांटेज चाहेंगी। ऐसे में जे उसो, असली ब्लडलाइन और जेकब फाटू, नए ब्लडलाइन को एडवांटेज दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी बीच जेकब फाटू के लिए यह पहला सिंगल्स मैच अहम बन जाता है। अगर उन्हें यहां हार मिली, तो उनके मोमेंटम पर असर पड़ सकता है। इसी वजह से जेकब फाटू को अपने पहले सिंगल्स मैच में जे उसो का सामना करते हुए उन्हें हराना चाहिए। जेकब फाटू को लेकर किसी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए।

2- एलए नाइट को लगातार WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ कमजोर दिखाना

Ad

एलए नाइट के पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और उनका रन काफी अच्छा रहा है। दो हफ्ते पहले SmackDown में शिंस्के नाकामुरा ने वापसी करते हुए नाइट पर हमला किया था और दुश्मनी की शुरुआत की थी। ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में भी नाकामुरा का दबदबा देखने को मिला, जहां उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की हालत खराब कर दी।

Survivor Series WarGames 2024 में एलए नाइट और शिंस्के नाकामुरा के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। फैंस इस मैच के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं और इसे SmackDown के एपिसोड में जरूर हाइप किया जाएगा। WWE द्वारा अभी तक नाकामुरा को ताकतवर दिखाया जा रहा है। अब SmackDown के एपिसोड में नाइट का पलड़ा शिंस्के पर भारी रहना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह बड़ी गलती होगी। नाइट बतौर चैंपियन अगले इवेंट से पहले मोमेंटम के साथ जाना डिजर्व करते हैं।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच अनबन नहीं होनी चाहिए

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड के लिए रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच सैगमेंट का ऐलान देखने को मिल गया है। फैंस इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। पंक और रेंस के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और वो एक-दूसरे को पसंद भी नहीं करते हैं। इसी वजह से दोनों के बीच अनबन रही है और SmackDown में वो बैठकर बातचीत करने वाले हैं।

सीएम पंक ने जब असली ब्लडलाइन का साथ देने का फैसला किया था, तो रोमन रेंस उतने ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे थे। इसी वजह से अब दोनों के बीच होने वाले सैगमेंट पर फैंस की नज़र है। दोनों को Survivor Series में साथ काम करना है और वो अहम मैच का हिस्सा हैं। इसी वजह से उन्हें एक-दूसरे पर गुस्सा दिखाने के बजाय अनबन को पूरी तरह से खत्म करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications