SmackDown Mistakes (13 September 2024): WWE SmackDown का सीजन प्रीमियर एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। ट्रिपल एच ने शो की शुरुआत की और उनके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) जैसे दिग्गजों की वापसी हुई। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला और Bad Blood के लिए असली ट्राइबल चीफ के मैच का ऐलान भी हो गया है। इन सब चीज़ों के बावजूद कंपनी से SmackDown में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। #) WWE SmackDown में Roman Reigns से लड़ने की जगह सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का पीछे हटना View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में रोमन रेंस ने वापसी की और बिना नंबर्स गेम की चिंता करते हुए स्टील केज के अंदर वो ब्लडलाइन से लड़ने चले गए थे। रेंस ने टोंगा ब्रदर्स पर हमला किया और इस बीच सोलो सिकोआ पर सुपरमैन पंच भी लगाया। जेकब फाटू ने नए ट्राइबल चीफ को रिंग के बाहर खींचा, जिसके बाद रेंस ने फाटू को ललकारा और उन्हें रिंग में आने के लिए कहा। फाटू रिंग में आए, लेकिन लड़ाई होने से पहले ही सोलो ने उन्हें बाहर खींच लिया। यह काफी निराशाजनक चीज़ थी, क्योंकि फैंस रोमन रेंस को फाटू और सोलो से लड़ते हुए देखना चाहते थे। ब्लडलाइन का इस तरह असली ट्राइबल चीफ से डरना काफी हैरान करने वाला था। मेन इवेंट में भी टोंगा ब्रदर्स पर रेंस और कोडी रोड्स हावी पड़े थे, लेकिन सोलो और जेकब रिंग में नहीं आए। कंपनी इसे बेहतर ढंग से बुक कर सकती थी। #) बेली को WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए सीधे तौर पर रीमैच नहीं देना View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स ने SummerSlam 2024 में बेली को शिकस्त देते हुए विमेंस चैंपियनशिप को जीता था। बेली अपना टाइटल हारने के बाद कुछ समय के लिए एक्शन से दूर हो गई थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने वापसी की और इस बीच टिफनी स्ट्रैटन को भी वो हरा चुकी हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने नाया जैक्स से रीमैच की मांग की। हालांकि, जैक्स ने मना कर दिया और बाद में एक टैग टीम मैच ऑफिशियल हुआ। अगले हफ्ते बेली और नेओमी को जैक्स और स्ट्रैटन का सामना करना होगा और अगर बेली इस मैच में पिन करती हैं तो ही उन्हें उनका मैच मिलेगा। यह फैसला बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि बेली रीमैच डिजर्व करती हैं और यह उनका हक था। बेली और जैक्स के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच बुक करके इस स्टोरी को खत्म किया जा सकता था। #) WWE Bad Blood के लिए रोमन रेंस के पार्टनर के तौर पर जिमी उसो को नहीं चुनना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करने वाले हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स का टीम बनाने का फैसला बिल्कुल ही खराब है और इससे साफ तौर पर बचा जा सकता था। रेंस और कोडी कट्टर दुश्मन रहे हैं और इसी साल रोड्स ने रेंस के आखिरी मैच में उन्हें हराया था। रोड्स की जगह रोमन के साथी के रूप में जिमी उसो को चुनना चाहिए था। यह जिमी की वापसी के लिए एकदम सही मौका था और उन्हें भी ब्लडलाइन से अपना बदला लेना है। इसके साथ ही पुरानी ब्लडलाइन के रीयूनियन की शुरुआत भी हो सकती थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने बड़ा मौका अपने हाथ से जाने दिया है।