3 बड़ी गलतियां जो WWE ने SmackDown में करके फैंस को बहुत निराश किया

WWE
SmackDown में WWE ने क्या बड़ी गलतियां की? (Photo: WWE.com)

SmackDown Mistakes (20 September 2024): WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते काफी रोमांचक रहा। फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिला। कुछ अच्छे मुकाबले भी हुए। मेन इवेंट में ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिला। जेकब फाटू ने एक बार फिर अपनी ताकत से सभी को हैरान किया। हालांकि, अंत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) श्रेष्ठ साबित हुए। केविन ओवेंस ने उन्हें गले लगाया। खैर इन सब चीज़ों के बावजूद कंपनी से ब्लू ब्रांड में ऐसी गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया।

Ad

#3 WWE के मौजूदा चैंपियन ने अपने एक्शन से किया निराश

Ad

एलए नाइट ने अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप शो की शुरूआत में एंड्राडे के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ और अंत में नाइट ने टाइटल रिटेन किया। नाइट का एक्शन इस मुकाबले में एक चैंपियन के रूप में बहुत निराशाजनक रहा। उनके द्वारा बहुत बड़ी गलती देखने को मिली, जो हंसी का पात्र बन गई।

दरअसल नाइट ने एंड्राडे को सुपरप्लेक्स लगाने के लिए टॉप रोप से अपनी सिग्नेचर जंप लगाई लेकिन वो फिसल गए। वो दूसरी बार ये करने गए तो उनका बैलेंस नहीं बन पाया और फिर फिसल गए। हालांकि, वो टर्नबकल पर रूक गए थे। इस तरह की बड़ी गलती शायद ही एक चैंपियन से स्वीकार की जा सकती है। इन चीज़ों पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

#2 WWE SmackDown में केविन ओवेंस का हील टर्न नहीं लेना

Ad

WWE SmackDown में पिछले कुछ समय से केविन ओवेंस का हील टर्न टीज किया जा रहा है लेकिन अभी तक नहीं हुआ। इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। लगा था कि कोडी रोड्स के ऊपर केविन चेयर से हमला करेंगे लेकिन मामला पलट गया। केविन ने कोडी को गले लगा लिया।

बार-बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एक ही चीज कंपनी द्वारा दिखाई जा रही है। कहीं ऐसा ना हो कि फैंस का उत्साह ही केविन के आगामी हील टर्न को लेकर खत्म हो जाए। कंपनी को इस बारे में सोचना चाहिए और गलती से बचना चाहिए।

#1 रैंडी ऑर्टन, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस का WWE SmackDown पर नहीं दिखना

Ad

रैंडी ऑर्टन को लेकर WWE के दिमाग में क्या चल रहा है ये किसी को नहीं पता। पिछले हफ्ते उन्होंने वापसी की लेकिन इस बार वो दिखे ही नहीं। सोलो सिकोआ भी SmackDown में नज़र नहीं आए। ब्लडलाइन के अन्य सदस्य अपने लीडर के बिना ही टीवी पर दिखाई दिए।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स का आमना-सामना जॉर्जिया टेक के ग्राउंड में हुआ। रोमन एरीना में नज़र नहीं आए। ये तीनों ब्लू ब्रांड रोस्टर के बड़े सुपरस्टार हैं। किसी का भी लाइव नज़र नहीं आना बहुत बड़ी गलती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications