3 बड़ी दुश्मनियां जो WWE Crown Jewel 2024 के बाद भी जारी रह सकती हैं

WWE SmackDown, Roman Reigns, The Usos, Solo Sikoa, Randy Orton, Seth Rollins,
WWE Crown Jewel में बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

Rivalries Continue After Crown Jewel: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट के लिए कई बड़े मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। उम्मीद है कि WWE Crown Jewel में कोई गलती नहीं करके इसे धमाकेदार शो बनाएगी। बता दें, WWE में कुछ स्टार्स के बीच दुश्मनी अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं और उनका अगले इवेंट में अंत हो सकता है। वहीं, कुछ राइवलरी इस शो के बाद भी जारी रह सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी दुश्मनियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel 2024 के बाद भी जारी रह सकती हैं।

Ad

3- WWE Crown Jewel में सैथ रॉलिंस का ब्रॉन्सन रीड से मैच होना है

Ad

WWE में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच काफी समय से दुश्मनी जारी है। हालांकि, Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहली बार मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है और दोनों स्टार्स मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस मुकाबले का नतीजा कुछ भी आए लेकिन यह राइवलरी Crown Jewel के बाद भी जारी रह सकती है। संभव है कि सैथ रॉलिंस इस फिउड के दौरान ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ कम-से-कम 2 से 3 मैच लड़ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE इस फिउड के जरिए रीड को बड़ा स्टार बनाने की कोशिश कर सकती है।

2- WWE Crown Jewel 2024 में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की दुश्मनी का शायद ही अंत होगा

Ad

केविन ओवेंस ने हाल ही में रैंडी ऑर्टन पर हमला करके हील टर्न लिया था। अब रैंडी की SmackDown में ट्रिपल एच से मांग के बाद Crown Jewel में उनका केविन के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। यह काफी हाइ-प्रोफाइल फिउड है और अभी इस राइवलरी की शुरूआत ही हुई है।

जल्द ही, इस राइवलरी में कोडी रोड्स के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, केविन ओवेंस की बात की जाए तो वो मौजूदा समय में खतरनाक रूप में आ चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन Crown Jewel में उनका किस प्रकार सामना कर पाते हैं और उन्हें इस मैच में केविन को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।

1- WWE में रोमन रेंस के ग्रुप की ब्लडलाइन से दुश्मनी इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाली है

Ad

SmackDown में मौजूदा समय में रोमन रेंस और द उसोज़ की सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन के साथ राइवलरी देखने को मिल रही है। Crown Jewel में इन दोनों ग्रुप्स के बीच सिक्स-मैन टैग टीम मैच होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस ब्लॉकबस्टर राइवलरी में अभी काफी कुछ होना बाकी है।

यही नहीं, इन दोनों फैक्शंस के बीच Survivor Series में WarGames मैच होने की भी अफवाहें हैं। इस वजह से फिलहाल यह राइवलरी खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। ऐसा लग रहा है कि Crown Jewel में होने वाले संभावित मैच रोमन रेंस-द उसोज़ vs ब्लडलाइन के जरिए इस राइवलरी को एक नए लेवल पर पहुंचाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications